कीकली रिपोर्टर, 7 अक्टूबर, 2016, शिमला
63 शिमला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हेमिस नेगी ने आज बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जन साधारण स्कूली बच्चों के माध्यम से मतदाता सूचियों के पुर्ननिरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचक प्रक्रिया के सम्बन्ध में बच्चों को अवगत करवाना भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य ध्येय है। इसी उद्देश्य की पूर्ति स्वरूप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल, फागली, पोर्टमोर व छोटा शिमला तथा सरकारी स्नातक महाविद्यालय संजौली में इस सम्बन्ध में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चे प्रचार, प्रसार का सशक्त माध्यम हैं। विभिन्न कार्यक्रम जिसमें स्कूल में निर्वाचक सहभागिता, निर्वाचन से सम्बन्धित निबंध, नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। बच्चों को चुनाव से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा वोट तथा वोटर कार्ड के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।
मतदाता सुचियों के संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण -2017 जो कि 1 अक्तूबर, 2016 से 31 अक्तूबर,2016 तक चल रहा है, के सम्बन्ध में जानकारी से बच्चों को अवगत कराया जाएगा।निर्वाचक प्रक्रिया में बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं, इस सम्बन्ध में भी उन्हें अवगत कराया जाएगा।