ककली रिपोर्टर, ४ जून, २०१७, शिमला
हिमाचल प्रदेश का सीबीएसई का दसवी कक्षा का परिणाम 98.$61 प्रतिशत रहा है। सीबीएसई (सैंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन ) द्वारा घोषित 10 वीं के परिणाम में भी इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल से 14047 छात्रों ने 10वी की परीक्षा दी थी जिन में से 13852 छात्रों ने परीक्षा उर्तीण की है। प्रदेश से 8285 लडक़ो और 5762 लड़कियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 8146 लडक़े पास हुए है तो वही 5706 छात्राए्र पास हुई है । वहीं राजधानी शिमला के अधिकतर स्कूलों में दसवी का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
लोरेटो कान्वेंट ताराहाल स्कूल का रहा शानदार प्रदर्शन
सीबीएसई 10वीं के परिणाम में लोरेटो कान्वेंट ताराहाल स्कूल का शानदार प्रदर्शन रहा। स्कूल के 29 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल कर परीक्षा उर्तीण की है। जिसमें सुहाना, ठाकुर, आमुल्या सक्सेना, अग्रिमा सिंह ठाकुर, अनन्या नागर, अनमोलिका, आलोक सूद, अवन्तिका परमार, दिव्यानी गुप्ता, मुस्कान सूद, रिया महाजन, शैफाली शर्मा, तमनप्रीत कौश्र सोढी, टयूलिप पांडे, ऐंजल शान, आयुषि नेगी, इप्सा ठाकुर, रिया शंकर शर्मा, श्रेया ठाकुर, तन्वी शर्मा, आरोही चौहान, आकृति अत्री, अपारिका कौशल अवन्तिका कौंडल, हरिति मेहता, मुस्कान राणा, परांजल पुरी, प्रियंका कपूर, सिद्धात्री शर्मा, और विपाशा दत्ता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 39 छात्रों ने 9 सीजीपीए और 28 छात्रों ने 8 सीजीपीए प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के 126 छात्रों ने ये परीक्षा दी थी जिसमें सभी बच्चे उतीर्ण हुए है। वहीं लोरेटो कान्वेंट ताराहाल स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर स्टैफनी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है।
केंद्रीय विद्यालय जाखू का परिणाम शत प्रतिशत
केंद्रीय विद्यालय जाखू स्कूल का सीबीएसई दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल के 14 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल का परीक्षा उर्तीण की है जिसमें इशान, नेगी,आरूशी, चौहान, सारिका नेगी, वर्षा, अवि चाडक, नवनिता, आंचल शर्मा, इशिका, जागृति सिंह, पलक बाली, प्रगति चौहान, रूचिका देवी, सुष्मिता सेन, अधिराज गुप्ता शमिल हैं।
दयांनद पब्लिक स्कूल के छात्रों का दसवीं का परिणाम बैहतरीन
दयांनद पब्लिक स्कूल के छात्रों का दसवीं कक्षा में बैहतरीन प्रदर्शन रहा है। स्कूल के 27 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल कर परीक्षा उतीर्ण की है। इसमें आकृति चौहान, शिवांश, अमुल्या, अनुभव, देवांशी चौधरी, कार्तिकेय, पंडित, कृतिका बाली, मित्ताली मैहता, प्रियंका ठाकुर, प्रियंका सौरभ, शौर्या शर्मा, शिवम ठाकुर, वासु शर्मा, यामिनी शर्मा, आरूष शर्मा, आंचल शर्मा, दिव्यांशु शर्मा, गुरमीत कौर, जया, पारिका, कनुप्रिया कला, साक्षी, सन्याया डोगरा, शैलेश वर्मा, सोम आदित्य सिंह शामिल है। इसके अलावा स्कूल में 6 छात्रों ने 9.8 सीजीपीए और 5 छात्रों ने 9.6 सीजीपीए के साथ परीक्षा उतीर्ण की है।