राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 2 दिसंबर, 2015, शिमला
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2015 में दसवीं की परीक्षा के तहत जो मेरिट सूची जारी की है। उसमें हिमालयन पब्लिक स्कूल के कुल 40 विद्यार्थियों में से 27 ने अपना नाम इस मैरिट सूची में दर्ज करवाया है। हिमालयन स्कूल के जिन छात्रों ने मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है, उनमें अनुपमा शर्मा ने 51वां , प्रिया व अम्बिका ने 60वां, परीक्षित ने 64वां, दीपक ने 81वां, शिवांगी ने 88वां, सचिन शर्मा ने 95वां, आफरीन ने 96वां, तनवी ने 97वां शिवानी ने 99वां, अश्वनी ने 104वां, ईशान ने 105वां, पंकज ने 106वां, रमन, प्रिया वेक्टा ने 117वां, अभय ने 122वां , प्रियांजली ने 123वां, राजन ने 131वां, नताशा ने 134वां, मुस्कान ने 135वां, ईशान ने 138वां, ईशा शर्मा ने 147वां, अंकिता ने 148वां , राहुल कश्यप ने 152वां , अजय रान्टा ने 153वां, रीचा ने 158वां और शुभम ने 160 वां स्थान हासिल किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य मनु प्रकाश शर्मा व अन्य शिक्षकों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है और छात्रों को को बधाई दी है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।