November 7, 2024

प्रदेश भर से 6589 पोलिंग पार्टियां रवाना

Date:

Share post:

शिमला: निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गुरूवार सांय तक प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में 6589 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में 1617, मण्डी में 1196, शिमला में 967, चम्बा में 624 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दी गई हैं। इसी प्रकार सोलन में 582, कुल्लू में 571, बिलासपुर में 409 तथा सिरमौर में 403 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि किन्नौर की सभी 128 व लाहौल-स्पिति की सभी 92 पोलिंग पार्टियां भी रवाना कर दी गई हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि मतदान के एक दिन पहले 31 मई को शेष 1403 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चम्बा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र जो मण्डी लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, के मैहला खण्ड में पोलिंग पार्टी 15 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्य ‘एहलमी’ मतदान केन्द्र तक पहुंची। इसी प्रकार, शिमला व कुल्लू जिला के सबसे अधिक पैदल दूरी वाले शिमला के ‘पंडार’ (डोडरा क्वार) में 11 किलोमीटर तथा कुल्लू के ‘शाकटी’ मतदान केन्द्र जो ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कुल्लू में स्थित है, के लिए भी पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ‘चक्की’ मतदान केन्द्र (भटियात विधानसभा क्षेत्र), जहां पोलिंग पार्टी को 13 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। उन्होंने बताया कि ‘बड़ा-भंगाल’ के लिए पोलिंग पार्टी को ईवीएम व अन्य सामग्री के साथ हेलिकाॅप्टर से रवाना किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

IIAS Shimla Launches New Publications

The Indian Institute of Advanced Study (IIAS), Shimla, commenced its two-day National Seminar on "Governance and Administration in...

लुहरी में आनी वन मंडल की समीक्षा बैठक

जिला किन्नौर के निगुलसरी क्षेत्र में मिलेट्स यानी मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए ग्राम...

110 MW Shanan Project Transfer from Punjab

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu held a pivotal meeting with Union Power and Housing & Urban Affairs...

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संपूर्ण प्रदेश इकाई भंग

शिमला हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संपूर्ण प्रदेश इकाई, जिला अध्यक्षों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को तत्काल प्रभाव...