July 25, 2025

कोहबाग विद्यालय में पर्यावरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

Date:

Share post:

प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना” थीम के साथ विश्व पर्यावरण दिवस 2025 का आयोजन राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोहबाग में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वन सर्वेक्षण, क्षेत्रीय कार्यालय (उत्तरी), शिमला एवं विद्यालय प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना, अपनी रक्षा करना है।” उन्होंने विद्यार्थियों को जंगलों को आग से बचाने जैसे प्रत्यक्ष पर्यावरणीय कार्यों में भाग लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर शिमला ग्रामीण के कुल 7 स्कूलों – 4 वरिष्ठ माध्यमिक (हलोग धामी, बाईचड़ी, कोहबाग, शकराह) और 3 माध्यमिक विद्यालय (कश्मल का पानी, बस्ती गुनाणा, कालीहट्टी) के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में नारा लेखन, चित्रकला, और पर्यावरण क्विज जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाईचड़ी ने ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। विजेताओं को स्मृति चिह्न व पारितोषिक प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर, भारतीय वन सर्वेक्षण के वरिष्ठ उप-निदेशक कुलदीप शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राजेन्द्र चौहान सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन बेलपत्री एवं त्रिफला जैसे औषधीय पौधों के पौधारोपण के साथ हुआ, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रतीकात्मक लेकिन प्रेरणादायक पहल रही।

Himachal CM Unveils Plastic Challan App, Distributes Steel Bottles

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

कंप्यूटर विज्ञान प्रवक्ताओं ने विभागीय आदेश को बताया अनुचित

हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर विज्ञान प्रवक्ता संघ (HPCSLA) ने विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रवक्ताओं (स्कूल न्यू) को कक्षा छठी...

मां के नाम एक पेड़ – उमंग फाउंडेशन की पहल

उमंग फाउंडेशन 27 जुलाई को "पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा,...

‘विश्व स्तरीय सुविधा’ सिर्फ दिखावा: जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि...

राजेश धर्माणी ने ड्रोन सेंटर को लेकर की मांग

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री...