October 19, 2025

हिमाचल में राहत कार्य धीमे: विपक्ष का आरोप

Date:

Share post:

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में आपदा राहत कार्यों को लेकर हिमाचल सरकार पर तीखा हमला बोला है। दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और हिमाचल के लिए अतिरिक्त आर्थिक सहायता की मांग की।

उन्होंने कहा कि आपदा राहत के कार्य बेहद धीमे और अपर्याप्त हैं। सड़कें बंद हैं, बिजली-पानी बहाल नहीं हुआ है, और बागवानी उत्पाद बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार पहले ही 5150 करोड़ रुपये की सहायता राशि दे चुकी है – जो अब तक की सबसे बड़ी मदद है – लेकिन राज्य सरकार यह धन वास्तविक पीड़ितों तक पहुंचाने में विफल रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उन्होंने आग्रह किया कि वे स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें। इसके अलावा उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल, जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की। सभी ने हिमाचल को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

जयराम ठाकुर ने राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के विदेश दौरे और मुख्यमंत्री सुक्खू के आपदा क्षेत्र में देर से पहुंचने पर भी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार की विशेष राहत अभी भी जरूरतमंदों तक नहीं पहुंची है, जबकि जेपी नड्डा पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुके थे।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकाघाट के मसेरन में हुए बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज और दुर्घटना के कारणों की निष्पक्ष जांच की मांग की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

जयराम ठाकुर ने मंडी के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र कुमार राजू के निधन पर गहरा शोक जताते हुए इसे प्रदेश की अपूरणीय क्षति बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

New Trainee Policy to End Ad-Hoc System

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

State Procures Barley, Eyes Maize and Turmeric

In a significant push towards promoting natural farming, the Agriculture Department of Himachal Pradesh has procured 140 quintals...

जय राम ठाकुर का CM को संदेश: आरोप छोड़ो, काम करो

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री...

समर्थ-2025: हिमाचल में आपदा के प्रति जागरूकता

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए "समर्थ-2025" अभियान के अंतर्गत आपदा जोखिम न्यूनीकरण के...

बच्चों का भविष्य शिक्षा से सुरक्षित: अनुपम कश्यप

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला के सभागार में पोषण माह अभियान 2025 के समापन समारोह का आयोजन...