सैंपलिंग प्ले स्कूल, लक्कड़ बाज़ार, शिमला में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति और उल्लास से भरा आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे, रंग-बिरंगे गुब्बारों और देशभक्ति से ओतप्रोत सजावट से सजाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्राचार्या कुसुम कुठियाला द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत फैंसी ड्रेस शो, जिसमें उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आज़ाद, रानी लक्ष्मीबाई और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे किरदारों में बच्चों ने अपने अभिनय और जोश से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
‘मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी’ और ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ जैसे नारों से प्रांगण गूंज उठा। बच्चों ने ‘सारे जहाँ से अच्छा’, ‘वंदे मातरम्’ और अन्य देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां भी दीं।
प्राचार्या कुसुम कुठियाला ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में देश के प्रति प्रेम और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आदर की भावना विकसित होती है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद व बधाई दी।