आईजीएमसी आरडीए की पहली बैठक में उठे अहम मुद्दे

0
161

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी), शिमला की नवगठित रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के पदाधिकारियों ने आज कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सीता ठाकुर से औपचारिक भेंट की और संगठन की पहली बैठक आयोजित की। इस अवसर पर आरडीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सोहिल शर्मा (सीनियर रेजिडेंट, नेत्र रोग) ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य रेजिडेंट डॉक्टरों की शैक्षणिक, प्रशासनिक और रहन-सहन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है। बैठक में प्रेस सेक्रेटरी डॉ. आर्चित शर्मा द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जानकारी दी गई, जिनमें शैक्षणिक क्षेत्र में इंस्टीट्यूशनल एथिक्स कमेटी की वेबसाइट अपडेट करने, नियमित सीएमई और शोध कार्यशालाएं आयोजित करने तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर संगठित वर्कशॉप इसी सत्र से शुरू करने की मांग प्रमुख रही। गैर-शैक्षणिक मामलों में समय पर स्टाइपेंड वितरण, स्टाइपेंड में वृद्धि, ड्रेस कोड का मानकीकरण और आरडीए सदस्यता शुल्क निर्धारण जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

अवसंरचना व यातायात संबंधी मांगों में आपातकालीन वाहनों के लिए मॉल रोड के उपयोग की अनुमति, ड्यूटी के लिए समर्पित वाहन, डॉक्टरों के आवास को एआईएमएसएस चम्याना में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का विरोध, छात्रावासों में आवश्यक मरम्मत, पुस्तकालय का उन्नयन और स्टाफ बस की व्यवस्था शामिल रही। साथ ही, विभागीय स्तर पर सभी विभागों में सीसीटीवी कैमरे, अलमारी और लॉकर्स की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग भी की गई। आरडीए की टीम में डॉ. आदर्श शर्मा (जनरल सेक्रेटरी), डॉ. मधुप अरोड़ा (उपाध्यक्ष), डॉ. अर्चित शर्मा (प्रेस सेक्रेटरी), डॉ. अनन्या श्री (महिला प्रतिनिधि), डॉ. आशिमा शर्मा (कोषाध्यक्ष) और डॉ. आदित्य दलाल (इंटर्न प्रतिनिधि) शामिल हैं। टीम ने एक बेहतर शैक्षणिक एवं कार्य वातावरण निर्माण हेतु सामूहिक प्रयास का संकल्प लिया है।

सुन्नी अस्पताल को मिलेगा क्रिटिकल केयर यूनिट

Daily News Bulletin

Previous articleवॉटरशेड: साकार होता विकसित भारत का सपना – शिवराज सिंह चौहान
Next articleAuckland House Girls Leads HPV Vaccination Drive
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here