जिला शिमला में आज आयोजित राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक में दो आवेदकों के ई-टैक्सी प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी गई। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने यह जानकारी दी।
स्वीकृत आवेदकों में संदीप कुमार (पुत्र मान सिंह), निवासी जुन्गा गड़ावन, तहसील जुन्गा और ईश्वर दास (पुत्र ठाकुर दास), निवासी वार्ड संख्या 3, झाकड़ी, तहसील रामपुर शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 7 आवेदन इस योजना के अंतर्गत अनुमोदित किए जा चुके हैं, जिससे युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने पात्र बेरोज़गार युवाओं से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं।
योजना के अंतर्गत ई-टैक्सी खरीदने पर युवाओं को लागत का 50% अनुदान के रूप में दिया जाता है।
बैठक में जिला रोजगार अधिकारी एवं समिति के सदस्य सचिव देवेंद्र कुमार, आरटीओ अनिल शर्मा, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी कार्तिक और यूको बैंक के एलडीएम कुलवंत भी उपस्थित रहे।




