डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, गजेड़ी ठियोग में आज आर्य समाज एवं आर्य युवा समाज गजेड़ी के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला की डॉ. पायल विज और उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
रक्तदान शिविर में स्कूल के शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।
स्कूल के प्रधानाचार्य आर. बी. एस. थापा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। उन्होंने सभी से भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में भाग लेने की अपील की, जिससे ज़रूरतमंदों की सहायता की जा सके।