सनरॉक प्ले स्कूल, गुम्मा में ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन बड़े उत्साह और पारिवारिक warmth के साथ किया गया। इस खास अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ-साथ उनके दादा-दादी और नाना-नानी ने भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने उपस्थित जनों को भावुक कर दिया। बच्चों द्वारा अपने दादा-दादी और नाना-नानी को उपहार भेंट करना आयोजन का सबसे प्यारा पल रहा। दादा-दादी और नाना-नानी ने भी बच्चों संग खेलों व कार्यक्रमों में भाग लेकर पुराने दिनों की यादें ताजा कर दीं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पारिवारिक मूल्यों, संस्कृति और संस्कारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना रहा। स्कूल की प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जब सामाजिक मूल्य क्षीण हो रहे हैं, ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमें बच्चों को सादगी, सम्मान, सहृदयता और संयम जैसे मानवीय गुणों से परिचित करवाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा, “हमारे बचपन की सबसे मीठी यादें अक्सर दादी-नानी की कहानियों और उनके स्नेहिल स्पर्श से जुड़ी होती हैं। यह दिन न सिर्फ बच्चों के लिए, बल्कि बुजुर्गों के लिए भी एक यादगार अनुभव बन जाता है।”
सनरॉक प्ले स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजनों का आयोजन करता रहता है, जिससे वे अपनी संस्कृति और पारिवारिक परंपराओं से जुड़े रहें।
प्रवेश सूचना: प्रधानाचार्या ने यह भी बताया कि सत्र 2025–26 के लिए नर्सरी, केजी और क्रेच कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।








