डाक विभाग शिमला मंडल द्वारा आज 17 अक्टूबर 2025 को स्वच्छता अभियान 5.0 के अंतर्गत गेयटी परिसर, मॉल रोड, शिमला में “दी बिगिनरज सोसाइटी, शिमला” के माध्यम से “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के जरिए आम जनता को स्वच्छता का संदेश देते हुए प्लास्टिक के उपयोग से बचने और गीले-सूखे कचरे को अलग रखने का महत्त्व बताया गया।
“दी बिगिनरज सोसाइटी” के कलाकारों ने प्रभावशाली अभिनय के साथ स्थानीय लोगों और रिज पर मौजूद पर्यटकों तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाया। साथ ही, डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं का भी बेनरों के माध्यम से प्रचार किया गया।
इस अवसर पर मनोहर लाल, प्रवर डाकपाल, शिमला जी.पी.ओ. ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने स्वच्छता के महत्त्व पर प्रकाश डाला और डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने “दी बिगिनरज सोसाइटी” के कलाकारों की उत्कृष्ट प्रस्तुति की भी प्रशंसा की।