सरस्वती शिक्षा मंदिर शनान स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा, डायरेक्टर पर्सनल SJVN, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और खेलकूद सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों से बचने और नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया गया।
प्रधानाचार्या अमिता वर्मा ने बताया कि प्रदेश एवं देशभर में सरस्वती शिक्षा मंदिर के विद्यार्थी स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं, इसलिए उनका उत्साह बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, खासकर आज के दौर में जब बच्चे मोबाइल पर अधिक समय बिताते हैं। खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।







