‘ब्रिटिश अकेशिया’ और ‘सपनों का ट्रांसमिशन’ — दो महत्वपूर्ण कथा-कृतियों का लोकार्पण

0
111

शिमला के ऐतिहासिक गेयटी सभागार में आज समकालीन साहित्य को समर्पित एक गरिमामय आयोजन के दौरान दो महत्वपूर्ण कथा-कृतियों का लोकार्पण किया गया। वरिष्ठ कवि-कथाकार गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय के उपन्यास ‘ब्रिटिश अकेशिया’ और कुल्लू की कवि-कथाकार इशिता आर. गिरीश के कहानी-संग्रह ‘सपनों का ट्रांसमिशन’ का विमोचन वरिष्ठ लेखक एवं सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी श्रीनिवास जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

YouTube player

लोकार्पण के उपरांत आयोजित संवाद सत्र में अध्यक्ष श्रीनिवास जोशी के साथ मीनाक्षी एफ. पॉल, हेमराज कौशिक, आत्मा रंजन और सत्यनारायण स्नेही ने मुख्य वक्ताओं के रूप में दोनों पुस्तकों के कथ्य, शिल्प और उनकी समकालीन प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने इन रचनाओं को समकालीन हिंदी साहित्य की उल्लेखनीय कृतियाँ बताते हुए उनके सामाजिक सरोकारों और संवेदनात्मक गहराई को रेखांकित किया।

उपन्यास ‘ब्रिटिश अकेशिया’ का प्रकाशन अयन प्रकाशन, नई दिल्ली तथा कहानी-संग्रह ‘सपनों का ट्रांसमिशन’ का प्रकाशन हंस प्रकाशन, नई दिल्ली द्वारा किया गया है। कीकली ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस साहित्यिक कार्यक्रम में शिमला सहित विभिन्न क्षेत्रों से लगभग पचास लेखक और संस्कृति कर्मियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में के. आर. भारती, राजकुमार राकेश, ओमप्रकाश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, अनिल हार्टा, भूप सिंह रंजन, जवाहर कौल, स्नेह नेगी, जगदीश बाली, सीताराम शर्मा, भारती कुठियाला, श्याम शर्मा, राधा सिंह, निरंजना शर्मा, रितांजलि हरतीर सहित अनेक साहित्यप्रेमी और शोधार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लेखक गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय की अर्धांगिनी शैल उपाध्याय तथा इशिता आर. गिरीश के पति गिरीश शर्मा की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कीकली ट्रस्ट की अध्यक्ष वंदना भागड़ा ने सभी लेखकों, वक्ताओं, संस्कृति कर्मियों और मीडिया पार्टनर हिमाचल टुनाइट का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सुसंगठित एवं सुरुचिपूर्ण संचालन कवि दिनेश शर्मा ने किया।

Daily News Bulletin

Previous articleMinistry of Education Focuses on NMMSS Performance
Next articleAnti-Chitta Campaign Intensified Across Himachal