सीनियर स्टेट चैंपियनशिप से राष्ट्रीय टीम तक: अक्षय की सफलता

0
18

नाहन में आयोजित सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में शिमला के उभरते फुटबॉल खिलाड़ी अक्षय ने अपने शानदार खेल, अनुशासन और तकनीकी कौशल से सभी का ध्यान खींचा। अपनी प्रभावशाली खेल प्रतिभा के दम पर अक्षय ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसके बाद ऊना में आयोजित राष्ट्रीय टीम चयन शिविर (Selection Camp) में भी भाग लिया। लगातार बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए, अक्षय का नाम राष्ट्रीय टीम की संभावित सूची में शामिल किया गया और उनका चयन राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप (संतोष ट्रॉफी) के लिए किया गया।

अक्षय की इस सफलता ने न केवल उनके व्यक्तिगत करियर को नई ऊँचाइयाँ दी हैं, बल्कि जिला शिमला के खेल जगत के लिए भी गौरव का अवसर प्रस्तुत किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और जिलेवासियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं और भविष्य में और बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने की कामना की है।

Himachal Holds Anti-Drug Meetings in 234 Panchayats

Daily News Bulletin

Previous articleThis Day In History
Next articleToday, 15 Dec, 2025 : International Tea Day & State-Level Anti-Drug Awareness Day