रोहित ठाकुर ने वर्ल्ड लेवल छात्राओं को किया सम्मानित

0
54

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ठाकुर रामलाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल में आयोजित एक समारोह में ठाकुर रामलाल कन्या खेल छात्रावास की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने जुब्बल की ख्याति धान्टा, कोटखाई की प्रीति और सिरमौर की रिया को चीन में आयोजित आईएसएफ अंडर-15 वर्ल्ड स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।

रोहित ठाकुर ने कहा कि ठाकुर रामलाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल क्षेत्र का पुराना और प्रतिष्ठित संस्थान है, जिसे अब CBSE से मान्यता भी मिल चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे शिक्षा के स्तर में और वृद्धि होगी और यह संस्थान शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि खेल छात्रावास जिला शिमला का महत्वपूर्ण खेल प्रशिक्षण केंद्र है, जहां वर्तमान में 55 छात्राएं वॉलीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले रही हैं। 2025 में 33 छात्राएं राष्ट्रीय और 3 छात्राएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई हैं।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह बच्चों के स्वास्थ्य और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा दोनों के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने खेलों के प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णयों का उल्लेख किया, जिनमें खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ाना और उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित करना शामिल है।

कार्यक्रम के अगले चरण में रोहित ठाकुर ने राजकीय चिकित्सालय जुब्बल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया, ईसीजी और एक्स-रे मशीन के दुरुस्त होने की जानकारी दी और मरीजों की सुविधा हेतु आने वाले सर्दी मौसम में विशेष प्रबंधों का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने नर्स और अन्य खाली पदों को भरने का भी आश्वासन दिया।

इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने सरहाना गाँव के शेर सिंह शर्मा को उनके सेवा भाव के लिए सम्मानित किया। शर्मा जी पंचायती राज विभाग से सेवानिवृत अधिकारी हैं और कई वर्षों से अस्पताल प्रशासन को नियमित रूप से दान करते आए हैं। रोहित ठाकुर ने उनके योगदान की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरक उदाहरण बताया।

क्रिसमस–न्यू ईयर : शिमला में सड़क सुरक्षा के खास इंतजाम

Daily News Bulletin

Previous articleक्रिसमस–न्यू ईयर : शिमला में सड़क सुरक्षा के खास इंतजाम
Next articleAgnihotri Lauds Almighty Blessings’ Langar Service