शिमला से जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर मनरेगा के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब, ग्रामीण और श्रमिक वर्ग के हित में ‘विकसित भारत जी–राम जी योजना’ जैसी पारदर्शी, प्रभावी और भविष्य उन्मुख योजना दी है, जो केवल मजदूरी तक सीमित न होकर स्थायी आजीविका, कौशल विकास और आत्मनिर्भर गांवों के निर्माण की दिशा में मजबूत कदम है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह योजना समयबद्ध भुगतान, तकनीक आधारित निगरानी और भ्रष्टाचार पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित करती है, जो कांग्रेस शासन में कभी संभव नहीं हो पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भगवान राम के नाम से अपनी चिढ़ के कारण विबी–जी राम जी योजना का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि राधे–राधे के विरोध को भी देश देख चुका है और यह साफ हो गया है कि कांग्रेस को गरीबों के कल्याण से नहीं, बल्कि राम नाम से एलर्जी है। यह विरोध नीति का नहीं, बल्कि मानसिकता का है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुक्खू सरकार का मनरेगा को लेकर प्रदर्शन महज सियासी नौटंकी है और अपने आलाकमान को खुश करने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने पिछले पांच महीनों से मनरेगा मजदूरों को अपने हिस्से की दिहाड़ी का भुगतान तक नहीं किया है और मजदूरों को केवल केंद्र सरकार की ओर से जारी राशि ही मिल रही है।
प्रधानमंत्री पर मनरेगा को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि आंकड़े स्वयं मोदी सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में मनरेगा का बजट 11,300 करोड़ रुपये था, जिसे कांग्रेस 10 वर्षों में 33,000 करोड़ तक ही पहुंचा सकी। वहीं मोदी सरकार ने 2015–16 में अपने पहले बजट में ही इसे 41,000 करोड़ किया और कोविड काल में 2020–21 में यह बढ़कर 1.10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसी तरह कृषि बजट कांग्रेस शासन के 27,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2025–26 में 1.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 3.90 लाख करोड़ रुपये किसानों को डीबीटी के माध्यम से दिए जा चुके हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों के हित में मोदी सरकार पहले दिन से मिशन मोड में काम कर रही है, जबकि कांग्रेस का शासन झूठ, भ्रष्टाचार और भ्रम फैलाने पर आधारित रहा है। उन्होंने कहा कि विबी–जी राम जी योजना के मामले में कांग्रेस के हथकंडे काम नहीं आएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री सुक्खू इस योजना का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें विकास नहीं, केवल राजनीति चाहिए। केंद्र सरकार की हर सुधारात्मक पहल का विरोध करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। मनरेगा के नाम पर जनता को गुमराह करना प्रदेशवासियों के साथ खुला छल है। भाजपा गरीब, किसान और मजदूरों के साथ मजबूती से खड़ी है और विबी–जी राम जी योजना हिमाचल को विकास, रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई दिशा देगी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विबी–जी राम जी योजना महात्मा गांधी के रामराज और ग्रामोदय के सपने को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। यह योजना ग्रामीण भारत को केवल सहायता पर निर्भर रखने के बजाय स्थायी आजीविका, कौशल विकास और आत्मसम्मान से जोड़ती है और गांधीवादी सोच को जमीन पर उतारने का सशक्त माध्यम है।
जयराम ठाकुर ने आईजीएमसी शिमला में मरीज के साथ हुई मारपीट की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं हैं और यह हमारी पेशेवर दक्षता पर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले का संज्ञान लेने और निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की, साथ ही आईजीएमसी प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


