जिले के मंदिर न्यासों के अंतर्गत लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इस संबंध में जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को मंदिर न्यासों के चेयरमैन के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि जिले के विभिन्न मंदिर न्यासों में कुल 48 पद रिक्त हैं। इन पदों की जानकारी प्रदेश सरकार को भेज दी जाएगी और अनुमोदन मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। भर्ती का कार्य मंदिर न्यासों द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पदों का भरा होना मंदिरों के बेहतर प्रबंधन और सुचारू संचालन के लिए आवश्यक है, क्योंकि रिक्तियों के कारण व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया प्रदेश सरकार द्वारा तय मानकों और शर्तों के अनुसार ही की जाएगी। प्रत्येक पद के लिए निर्धारित योग्यता के आधार पर चयन होगा। जिले के पांच प्रमुख मंदिरों में पुजारी, मल्टीपर्पज वर्कर, अकाउंटेंट, क्लर्क सहित अन्य पद भरे जाएंगे।
बैठक में मंदिर न्यासों की वेबसाइट निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। जाखू, संकटमोचन और तारा देवी मंदिर की वेबसाइट पहले ही तैयार की जा चुकी हैं, जबकि शेष मंदिरों के लिए भी वेबसाइट बनाई जाएंगी। इन पर मंदिर से जुड़ी सभी जानकारियां, ऑनलाइन भंडारा बुकिंग और लाइव आरती जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर एसी टू डीसी देवी चंद ठाकुर, एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र नेगी, एसडीएम शिमला शहरी ओशिन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जाखू मंदिर की तर्ज पर जिले के अन्य मंदिर परिसरों के लिए भी आधुनिक सुविधाओं और विस्तारीकरण को ध्यान में रखते हुए डेवलपमेंट प्लान तैयार किए जाएंगे। तारा देवी, संकटमोचन, हाटकोटी और सराहन मंदिर न्यास में यह कार्य एक महीने के भीतर पूरा किया जाएगा, जिससे भविष्य में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के अनुरूप बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
बैठक में तारा देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग विकसित करने का भी निर्णय लिया गया, ताकि श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से राहत मिल सके। प्रस्तावित योजना के तहत एक सड़क से प्रवेश और दूसरी से वाहनों की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त ने मंदिर न्यास को वैकल्पिक मार्गों की पहचान कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
शिमला में स्वामी विवेकानंद जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित


