युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में माय भारत, शिमला द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 के अवसर पर 25 जनवरी 2026 को एक भव्य युवा मतदाता जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना, लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा युवाओं को सक्रिय लोकतांत्रिक सहभागिता के लिए प्रेरित करना रहा।
यह पदयात्रा रिज मैदान, शिमला से प्रारंभ होकर ए.जी. कार्यालय तक गई और पुनः वहीं समाप्त हुई। इसमें युवाओं, माय भारत स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं तथा आम नागरिकों की उत्साहपूर्ण और व्यापक सहभागिता देखने को मिली।
इस अवसर पर विपिन कुमार, उप निदेशक, माय भारत, शिमला (हिमाचल प्रदेश) ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का उत्सव है। उन्होंने कहा कि एक सशक्त राष्ट्र की नींव तभी मजबूत होती है जब युवा नागरिक जागरूक होकर निर्भीक, निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान करें।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस पदयात्रा के माध्यम से “गर्व से मतदान करें” का संदेश जन-जन तक पहुँचाएँ और लोकतांत्रिक सहभागिता को जन आंदोलन का रूप दें। साथ ही उन्होंने युवाओं से MyBharat Portal पर पंजीकरण कर माय भारत से सक्रिय रूप से जुड़ने की अपील की, ताकि वे देश निर्माण से जुड़ी विभिन्न जनहितकारी गतिविधियों में अपनी प्रभावी भूमिका निभा सकें।


