कीक्ली रिपोर्टर, 16 जून, 2015, शिमला
उपायुक्त शिमला, दिनेश मल्होत्रा ने आज गेयटी थियेटर शिमला में उत्तरी क्षेत्र संास्कृतिक केन्द्र, पटियाला द्वारा ललित कला अकादमी नई दिल्ली और भाषा कला और संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के सहयोग से आयोजित ‘‘पेन्टरज़ कैम्प’’ का शुभारम्भ किया । यह कैम्प 23 जून, 2015 तक चलेगा । इस अवसर पर दिनेश मल्होत्रा ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि कला के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई महत्वकांक्षी कदम उठाए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि उत्तरी क्षेत्र संास्कृतिक केन्द्र द्वारा कला के विकास के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं और इस दिशा में पेन्टरज कैम्प का आयोजन सराहनीय प्रयास है ।
इससे पूर्व प्रो. हिम चटर्जी, विभागाध्यक्ष कला विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने मुख्यातिथि और कैम्प में हिस्सा ले रहे सभी कलाकारों का स्वागत करते हुए कैम्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने कहा कि कैम्प में हिस्सा ले रहे कलाकारों ने इसे प्रसिद्ध कलाकार, स्व. नेक चन्द की समृति में सर्मिर्पत करने का निर्णय लिया है ।
एन.जैड.सी.सी. के कार्यक्रम अधिकारी रविन्द्र शर्मा ने कहा कि कैम्प का मुख्य उद्देश्य उत्तरी क्षेत्र की कला का प्रसार-प्रचार और संरक्षण करना है । पैन्टरज कैम्प में हरजीत सिंह, सोमदत्त शर्मा, राजवंशी, महेश प्रजापति, अश्वनी वर्मा, रामप्रताप वर्मा, सतवंत सिंह सुमेल, सोहल, हिम चटर्जी, प्रवीण शर्मा, अरूण, गोबिन्द सहित कई प्रतिष्ठित कलाकार भी हिस्सा ले रहे है।
इस अवसर पर भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक, अरूण शर्मा, भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी के सचिव, अशोक हंस, प्रतिष्ठित लेखक श्रीनिवास जोशी, जिला भाषा अधिकारी, त्रिलोक सूर्यवंशी और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।