राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 19 अक्टूबर, 2015, शिमला
डीएवी लक्कड़ बाजार विजेता; डीएवी सोलन रनर अप; 11 टीमों ने लिया भाग
दयानंद पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रदेश की 11 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया। दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपम ने प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस प्रतियोगिता के दौरान छात्रा वर्ग में खेले गए मुकाबलों में डीएवी लक्कड़ बाजार को विजयी घोषित किया गया, जबकि डीएवी सोलन इसमें रनरअप रहा। इसी तरह छात्र वर्ग में डीएवी नाहन पहले स्थान पर रहा, जबकि दयानंद पब्लिक स्कूल रनरअप की दौड़ में रहा।
स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन छात्र व छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिनए किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रभावी संचालन टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अलकेश सैणी, प्रबंधक सचिव जशवंत गांगटा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश से 11 टीमें भगा ले रही हैं। जिसमें छात्र वर्ग में जिन स्कूलों ने भाग लिया है, उसमें डीएवी सोलन, डीएवी कोटी, डीएवी कुमारहट्टी, डीएवी रिकांगपिओ, डीएवी कोटक्षाई, डीएवी लक्कड़ बाजार, डीएवी टुटू, डीएवी दाड़लाघाट, दयानंद पब्लिक स्कूल शामिल हैं। इसी तरह छात्रा वर्ग स्कूलों में डीएवी लक्कड़ बाजार व डीएवी सोलन शामिल है।
राज्य स्तरीय तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। इसमें विजयी टीमों को सम्मानित किया जाएगा।