राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 20 अक्टूबर, 2015,शिमला
आरके पब्लिक स्कूल चौपाल में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्थानीय विधायक बलबीर वर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। जबकि प्रधान रोशना शर्मा तथा प्रधानाचार्य अश्वनी लोदटा बतौर विशेष अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के पश्चात स्वागत गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम के आरंभ मे एलकेजी के छात्रों ने लकड़ी की काठी गाने पर नृत्य पेश किया। उसके पश्चात छात्र व छात्राओं ने पहाडी, पंजाबी, मराठी तथा फिल्मी नृत्य पेश कर सभी का मनोरंजन किया समारोह के मध्य में स्कूल की प्रधानाचार्य रीमा शर्मा ने स्कूल की सालाना गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि उनके स्कूल के सभी बच्चो ने ए प्लस ग्रेड हासिल किया है। समारोह के अन्त में मुख्यअतिथि विधायक बलबीर वर्मा ने बच्चो को पढ़ाई का महत्व बताया तथा समारोह आयोजन के लिए इक्कीस हजार रुपये की नगद धनराषी भी प्रदान की। इस अवसर प्राध्यापक मोहन केस्टा, स्कूल के निदेषक रविंद्र दुर्गाईक, समाजसेवी पंकज तंगडाईक, कमल नेगी सहित सभी अभीभावक उपस्थित थे।