कीकली रिपोर्टर, 3 जनवरी, 2016, शिमला
जिला प्रशासन द्वारा पहल कार्यक्रम के तहत आज गेयटी थियेटर में नशा निवारण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की नारा लेखन पोस्टर निर्माण एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अतिरिक्त उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में नशा निवारण के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में बच्चों को नशा निवारण से संबंधित नारा लेखन, पोस्टर निर्माण के संबंध में विभिन्न विचारों को पेपर पर उकेरने के लिए विषय प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में 8 से 16 वर्ष तक की आयु के विभिन्न स्कूलों से संबंधित लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाल) सुनील शर्मा, सहायक आयुक्त ईशा ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी त्रिलोक सूर्यवंशी भी उपस्थित थे।