राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 11 मार्च, 2017, शिमला
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 300 स्कूलों के छात्रों ने लिया भाग; चार्वी सपटा और पारस दता को मिला नौंवा स्थान,; नेशनल सांइस सेंटर दिल्ली में किए जाएंगे सम्मानित
स्पेस ओलोम्पियाड़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे चरण में प्रदेश के 300 स्कूलों के हजारों छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ग्लोरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी स्कूल की छात्रा चार्वी सपटा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे हिमाचल में नौवां स्थान प्राप्त किया, जबकि जिला जिला में वह दूसरे स्थान पर रही है।
वहीं स्कूल के छात्र पारस दता ने जिला शिमला में नौंवां स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। ये दोनों ही छात्र नैशनल साईंस सेंटर दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित किए जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में ग्लोरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 34 छात्रों ने भाग लिया। स्कूल से चार्वी सपटा, पारस दता, आदर्ष ओल्टा, पीयुष जीरान, कशिश चौहान, आयुश राजटा, रिद्धि चौहान, महक चौहान, अभिनव पांडे, रिकी चौहान, मानस काल्टा, रिपुल कश्यप, अभिनव राठौर, देवांष नेगी, प्रनव लूटा, अनशुमन भारद्धाज, सूर्य मच्छान, निकिता भारद्धाज, ईशा शर्मा, निलाक्षी शर्मा, नितिका मैहता, अंश चौहान, अनुश्का ढाल्टा, नेवा ठाकुर, अनुश्का आज़ाद, संस्कृति नारटा,सूर्यांष चौहान, उर्वशी सेठी, रौनित थारटा, ओजस चौहान, वंशिका शर्मा, अदिति शर्मा ने दूसरे चरण में भाग लिया। चार्वी सपटा तथा पारस दता को नेशनल सांईस सेंटर नई दिल्ली में पुरस्कृत किया जाएगा।
जिसमें छात्रों को देश के बड़े तथा अनुभवी वैज्ञानिको से रूबरू होने को अवसर मिलेगा। ग्लोरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को इस प्रतियोगिता में बेस्ट पार्टीस्पेशन के खिताब से भी नवाजा गया। ग्लोरी इंटरनेशनल सोसाईटी के चेयरमैन ईश्वर दास जिंटा, स्कूल के प्रधानाचार्य विनय जिंटा तथा सचिव सुरेन्द्र जिटां ने इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा इसका श्रेय छात्रों के अथक परिश्रम व स्कूल के शिक्षक राजेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन को दिया है। और उम्मीद जताई की स्कूल के छात्र एंव छात्राएं आने वाले समय में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे।