राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 16 अक्टूबर, 2017, शिमला
राघव पब्लिक स्कूल बल्देयां द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सरी क्लास के नन्हें बच्चों ने इतनी सी हंसी, इतनी सी खुशी में बच्चों ने चल बनाएं आशियां पर उपस्थित जनसमूह का खूब मनोरंजन किया। अपनी नटखट अदाओं से सबका मन मोह लिया। तो वही आजकल तेेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर गीत पर केजी क्लास के बच्चों ने तालियां बटोरी। स्कूल की प्रधानाचार्य योगेश्वरी वर्मा ने मुख्यातिथि आकाश सैणी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उनके साथ आए उनके सहयोगी विजय कुमार व महेेश वर्मा को भी स्मृति चिन्ह दिए। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी क्लास की अंशिका, नंदिनी, रिया ने मैया यशोदा तेरा नंदलाल पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसी तरह कार्यक्रम में सैकेंड व थर्ड क्लास के बच्चों ने बूमरो-बूमरो श्याम रंग बूमरो में नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। सारे जहां से अच्छा देश भक्ति गीत गाकर स्कूली बच्चों ने अपने देश के प्रति न्यौछावर होने की कसम खाई। मंच का संचालन सोनिया ठाकुर ने बखूबी निभाया। अंत में वर्ष भर में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।