कीकली रिपोर्टर, 3 अक्टूबर, 2018, शिमला
राजधानी के सेंट थॉमस स्कूल में आर्ट एंड क्राफ़्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नेहा बांगा द्वारा इस एकदिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस दौरान टुटू स्थित डी. ए. वी. स्कूल प्रधानाचार्य जीवन ज्योति ने प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन किया व विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा। प्रदर्शनी में स्कूल के पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर एक से बढ़ कर एक आर्ट चित्र व हाथों से मनमोहक वस्तुएं तयार की। नवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विशेष तौर पर विज्ञान, गणित व समाजसास्त्र विषयों पर आधारित आइटम तयार कर अपनी आर्ट कला का प्रदर्शन दिखाया।
स्कूल प्रधानाचार्य विधुप्रिया चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों की आर्ट कला को सराहते हुए प्रोत्साहित किया व बच्चों को आर्ट कला के महत्वपूर्ण बिन्दुओं से अवगत करवाते हुए प्रत्येक कार्य में लग्न व निष्ठा के समावेष से सर्वश्रेष्ठ निर्माण संभव किए जाने का मंत्र दिया।