कीकली ब्यूरो, 12 जनवरी, 2021
ट्विंकल की पेंटिंग रही सर्वश्रेष्ठ; शोघी स्कूल के एनएसएस इकाई द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता
राजधानी शिमला के साथ लगते शोघी स्कूल में छात्रों ने पेंटिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय सुझाए हैं। इस महामारी से लोगों को किस तरह से जागरूक रहना है, यह सब छात्रों ने अपनी पेंटिंग में दर्शाया है। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी की एनएसएस इकाई द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय ‘कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव रहा। छात्रों ने कोरोना संक्रमण को लेकर एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई।
इन पेंटिंग के माध्यम से लोगों को क्या करना है और क्या नहीं करना है, यह सब कुछ दर्शाया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस मनीष शर्मा व निशा शर्मा ने बताया कि छात्रों ने कोरोना संक्रमण से बचाव पर कई पेंटिंग तैयार की है। इस प्रतियोगिता में स्कूल की ट्विंकल ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं मुस्कान ने दूसरा व अनामिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में आरती, अतुल, वेनिका सहित कई स्वयंसेवियों ने भाग लिया।