July 25, 2025

जुब्बल उपमंडल की नंदपुर पंचायत में सामुदायिक भवन का शिलान्यास

Date:

Share post:

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां जुब्बल उपमंडल की नंदपुर पंचायत के गांव बडियार में 30 लाख रुपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस भवन के निर्माण से स्थानीय लोगों को सामुदायिक आयोजन करने में आसानी होगी और परस्पर सद्भाव बना रहेगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार किसानों व बागवानों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सके और उनकी आर्थिकी में इजाफा हो सके।

नंदपुर स्कूल भवन के लिए दिए 40 लाख और मैदान के लिए 5 लाख 
इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंदपुर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार सरकारी एवं निजी स्कूलों के अंतर को समाप्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं को घर द्वार पर बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है और शीघ्र ही राज्य में शिक्षकों के 6000 पद भरे जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंदपुर के भवन के लिए 40 लाख रुपए की राशि प्रदान करने और मैदान को समतल करने के लिए 05 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली स्कूली छात्राओं को 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की।


जुब्बल नावर कोटखाई विस क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत किए हैं 300 करोड़
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लिए 300 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं और नंदपुर क्षेत्र में सड़कों को सुदृढ़ करने के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त मेहंदाली टिक्कर सड़क पर कार्य प्रगति पर है। 

पंचायत घर नंदपुर में सुनी जनसमस्याएं
शिक्षा मंत्री ने पंचायत घर नंदपुर में स्थानीय लोगों की जन समस्याएं सुनी और उनके साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध सीमा में कार्य पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इससे पूर्व स्थानीय प्रधान सुमन ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भीम सिंह झौटा, मोती लाल सिस्टा, उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान, खंड विकास अधिकारी जुब्बल करण सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, पंचायत जनप्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित रहे।

  चित्रा की चिट्ठी और अन्य कहानियां — प्रख्यात लेखक उषा बंदे की पुस्तक का विमोचन

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

कंप्यूटर विज्ञान प्रवक्ताओं ने विभागीय आदेश को बताया अनुचित

हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर विज्ञान प्रवक्ता संघ (HPCSLA) ने विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रवक्ताओं (स्कूल न्यू) को कक्षा छठी...

मां के नाम एक पेड़ – उमंग फाउंडेशन की पहल

उमंग फाउंडेशन 27 जुलाई को "पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा,...

‘विश्व स्तरीय सुविधा’ सिर्फ दिखावा: जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि...

राजेश धर्माणी ने ड्रोन सेंटर को लेकर की मांग

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री...