
भीम सिंह नेगी, गाँव देहरा हटवाड़, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश।
बेरोजगारी में काम ढूंढ़ता आम आदमी
फुटपाथ पर सोता देखो आम आदमी
वोट लेकर चले गये हैं नेता जी
मंहगाई से रोता देखो आम आदमी
इसमें कोई बुराई नहीं है कहने में
अपनी राह काँटे बोता देखो आम आदमी
दो वक्त की रोटी जिसको मिलती नहीं
वह कहां से बादाम खाये देखो आम आदमी
भीम देखने में कैसा भी कोई लगे तुम्हें
मगर अन्दर से घुट रहा देखो आम आदमी।
Bishop Cotton School Students Embark On Transformative UK Cultural Tour