पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) व उमंग फाउंडेशन ने शिमला के साथ लगते ढली के जंगल में देवदार के पौधे रोपे । उमंग फाउंडेशन प्रति वर्ष शिमला के साथ लगते जंगल में सैकड़ों पौधे लगाती है। पौधरोपण कार्यक्रम के संयोजक व एलआईसी के शाखा प्रबंधक, शाखा यूनिट 2 संजौली, श्रवण शर्मा ने बताया कि एलआईसी इस बार व्यापक रूप से पौधरोपण कार्यक्रम कर रही है।
इससे पर्यावरण संरक्षण, भूमि कटाव, ग्लोबल वार्मिग व प्राकृतिक आपदाओं से बचाव होगा । उन्होंने कहा कि जिस गति से जनसंख्या बढ़ रही है उस अनुपात में पौधे नहीं लगाए जा रहे। पौधे लगा कर ही हम पर्यावरण को बचा सकते हैं । श्रवण शर्मा ने बताया कि एलआईसी वन महोत्सव के अतिरिक्त रक्तदान शिविर, प्रतिभावान छात्रों को स्कूलों में पुर स्कार वितरण जैसे अनेकों सामाजिक कार्य करती है ।
इस कार्यक्रम में उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य के अतिरिक्त केशव श्रीवास्तव सहायक शाखा प्रबंधक, वी पी नेगी व दीपक शर्मा विकास अधिकारी, मंजीत भारद्वाज मुख्य बीमा सलाहकार, हेम राज गौतम व संसार चंद अभिकर्ता तथा एल आई सी के कर्मचारियों में राहुल, राजेश हेम प्रकाश, यशपाल व विपिन ने सहयोग किया ।
Strategic Air Strip And Ammunition Depot Relocation In Spiti Valley