जिंदगी एक गीत है जिसे गाते ही चले गए
किसी को याद किया तो किसी को भुलाते ही चले गए ।
हम क्या कुछ पाते हैं और क्या कुछ खो देते हैं
कुछ लोग हमारे कारण हंसते हैं तो कुछ लोग रो देते हैं ।
जिंदगी एक नगमा है जिसे सुनते ही चले गए
किसी को याद किया तो किसी को भुलाते गए ।
जिंदगी एक राह है जिस पर हमने खुद को मोड़ दिया
किसी को मनाया तो किसी को रूठा ही छोड़ दिया ।
जिंदगी एक सत्य है जिसे अपनाते ही चले गए
किसी को याद किया तो किसी को भुलाते ही चले गए ।
हम जीना सीखते हैं तो किसी को जीना सिखाते हैं
कोई हम पर हंसता है तो कोई हमसे कुछ सीख जाता है ।
जिंदगी एक टेढ़ी सोच है जिसे समझाते ही चले गए
किसी को याद किया तो किसी को बुलाते ही चले गए ।
जिंदगी एक सीख है जिसे सिखाते ही चले गए
किसी को याद किया तो किसी को भुलाते ही चले गए ।
जिंदगी एक फल है जिसे पाते ही चले गए
जिंदगी सरल है जिसे उल्झाते ही चले गए ।
जिंदगी एक गीत है जिसे गाते ही चले गए
किसी को याद किया तो किसी को भुलाते ही चले गए ।