14 सितम्बर पूरे देश भर में राजभाषा हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिमाचल प्रदेश में हिन्दी भाषा के उन्नयन के लिए विभाग द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राजभाषा पखवाड़ा के अन्तर्गत दिनांक 08 सितम्बर, 2023 को पालमपुर में साहित्यिक सम्मेलन, 11 सितम्बर, 2023 को गेयटी प्रेक्षागृह में युवा कवि सम्मेलन तथा इसी कड़ी में आज दिनांक 13 सितम्बर, 2023 को राज्य स्तरीय अन्तर महाविद्यालयीय भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध व कविता लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
विभाग की सहायक निदेशक कुसुम संघाईक ने सभागार में उपस्थित प्रदेश भर से आए महाविद्यालय के छात्रों, अध्यापकों व निर्णायक मण्डल का स्वागत किया। भाषण प्रतियोगिता में डॉ. संगीता सारस्वत, डॉ. कुवंर दिनेश व डॉ. बलदेव ठाकुर निबन्ध लेखन में डॉ. मंजु पुरी, डॉ. वीरेन्द्र सिंह व डॉ. दिनेश शर्मा तथा कविता लेखन में डॉ. सत्य नारायण स्नेही, श्री गुप्तेश्वरनाथ उपाध्याय तथा श्री आत्मा रंजन निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘आधुनिक युग की चुनौतियाँ और हिन्दी भाषा’’, निबन्ध लेखन का विषय ‘‘भारत को एकता के सूत्र में पिरोती हिन्दी’’ रखा गया था।
हिमाचल प्रदेश में भाषा एवं साहित्य के उन्नयन का आयोजन : भाषा एवं संस्कृति विभाग
तीनों प्रतियोगिताओं मंे प्रदेशभर से आए लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभाग के निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि राजभाषा पखवाड़े का समापन व राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 14 सितम्बर, 2023 को गेयटी प्रेक्षागृह में आयोजित करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में श्री मुकेश अग्निहोत्री माननीय उप मुख्य मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार बतौर मुख्य अतिथि के उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वरिष्ठ पत्रकार श्री पी. सी. लोहमी, डॉ. शशिकान्त शर्मा तथा साहित्यकार डॉ. सत्य नारायण स्नेही द्वारा हिन्दी भाषा के प्रचार-ंउचयप्रसार व विकास के सम्बन्ध में व्याख्यान दिए जाएँगे।
उसके पश्चात्् राज्य स्तरीय अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व राज्य स्तर पर सचिवालय, निदेशालय, निगम, बोर्ड, आयोग व विश्वविद्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के अतिरिक्त हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को भी 14 सितम्बर, 2023 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के कर कमलों से हिन्दी दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में विभाग के संयुक्त निदेशक मनजीत शर्मा, सहायक निदेशक अलका कैंथला व कुसुम संघाईक, प्रबंधक गेयटी सुदर्शन शर्मा, अधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर, भाषा अधिकारी अनिल हारटा, सरोजना नरवाल व संतोष कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
महिला एवं बाल विकास विभाग की पोषण माह कार्यशाला : स्वस्थ जीवन और पोषण