August 10, 2025

हिन्दी दिवस पर राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह : भाषा एवं संस्कृति विभाग

Date:

Share post:

14 सितम्बर, पूरे भारत में हिन्दी दिवस के रूप में मनाया गया, और यह एक महत्वपूर्ण मौका है हमारे राष्ट्र की भाषा और संस्कृति को महत्वपूर्णीयता देने के लिए। हर राष्ट्र की भाषा, संविधान, और राष्ट्रभाषा का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, और भारत में हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता दी जा रही है।

हिन्दी दिवस के अवसर पर, भाषा एवं संस्कृति विभाग ने राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया, जोकि गेयटी थिएटर शिमला में हुआ। माननीय उप मुख्य मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और हिन्दी भाषा के महत्व पर बात की। विभाग के निदेशक डॉ. पंकज ललित ने सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं का स्वागत किया और हिन्दी को बढ़ावा देने का संकल्प जताया।

YouTube player

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें राज्य स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों के अतिरिक्त विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए छात्र भी शामिल थे। इस समारोह के माध्यम से हम यह संदेश लेते हैं कि हिन्दी न केवल हमारी भाषा है, बल्कि हमारी भाषा और संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमें गर्वित बनाना चाहिए और इसे बढ़ावा देना चाहिए। हिन्दी दिवस के इस मौके पर, हम सभी को हिन्दी को बढ़ावा देने का संकल्प लेना चाहिए और इसे सभी क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

हिन्दी दिवस पर राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह : भाषा एवं संस्कृति विभाग

इसके साथ ही, हिन्दी दिवस के मौके पर हम सभी को याद दिलाना चाहिए कि हिन्दी एक सशक्त भाषा है, और हमें इसे बढ़ावा देने का अपना योगदान देना चाहिए। हिन्दी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करना और इसे बढ़ावा देने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में ‘उच्य 2023’ के तहत विभिन्न क्षेत्रों में प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं। इन प्रतियोगिताओं में विभागों, बोर्डों, निगमों, आयोगों, और विश्वविद्यालयों के कर्मचारी और अधिकारी भाग लिये। इसके तहत, विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए गए हैं।

उच्य 2023 प्रतियोगिताओं के प्रमुख परिणाम:

अंतरमहाविद्यालयीय हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता – उच्य 2023:

  • प्रथम स्थान – अंजलि हि.प्र. विश्वविद्यालय, शिमला
  • द्वितीय स्थान – कुनाल भारद्वाज, राजकीय महाविद्यालय, संजौली, शिमला
  • तृतीय स्थान – निकिता शर्मा, राजकीय नेहरू संस्कृत महाविद्यालय, फागली, शिमला

सांत्वना अन्तरमहाविद्यालयीय हिन्दी भाषण प्रतियोगिता – उच्य 2023:

  • प्रथम स्थान – धृति ठाकुर, राजकीय महाविद्यालय, मण्डी, मण्डी
  • द्वितीय स्थान – सौम्या शुक्ला, यूनिवर्सिटी इनस्टीट ऑफ लीगल स्टडी, एवा लॉज, शिमला
  • तृतीय स्थान – तमन्ना सूद, राजकीय महाविद्यालय, कुल्लू

सांत्वना अन्तरमहाविद्यालयीय हिन्दी कविता लेखन प्रतियोगिता – उच्य 2023:

  • प्रथम स्थान – कमल चंद, हि.प्र. विश्वविद्यालय, शिमला
  • द्वितीय स्थान – प्रभा शर्मा, राजकीय महाविद्यालय, कुल्लू
  • तृतीय स्थान – आयुष वर्मा, राजकीय महाविद्यालय, संजौली, शिमला

उत्कृष्ट विभाग:

  • प्रथम स्थान – विधि विभाग (राजभाषा खण्ड), शिमला
  • द्वितीय स्थान – सामान्य प्रशासन विभाग, ख-ंउचय अनुभाग, शिमला
  • तृतीय स्थान – बहुउद्देशीय परियोजनाएँ एवं विद्युत विभाग

निदेशालय:

  • प्रथम स्थान – मुद्रण एवं लेखन सामग्री, हिमाचल प्रदेश, शिमला
  • द्वितीय स्थान – भूव्यवस्था विभाग, शिमला
  • तृतीय स्थान – पंचायती राज विभाग, हि.प्र., शिमला

बोर्ड/निगम/आयोग/वि.वि.:

  • प्रथम स्थान – हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सीमित
  • द्वितीय स्थान – हि.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, शिमला
  • तृतीय स्थान – राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग

सचिवालय स्तर पर (अधिकारी वर्ग):

  • प्रथम स्थान – सत्य देव शर्मा, सहायक विधि परामर्शी एवं अवर सचिव (विधि), विधि विभाग (राजभाषा खण्ड), शिमला
  • द्वितीय स्थान – राजेन्द्र कुमार प्रेमी, अनुभाग अधिकारी, बहुउद्देशीय परियोजनाएँ एवं विद्युत विभाग
  • तृतीय स्थान – दलीप सिंह ठाकुर, कृषि विभाग, (कृषि अनुभाग ‘क’) हिमाचल प्रदेश सरकार

सचिवालय स्तर पर (कर्मचारी वर्ग):

  • प्रथम स्थान – अनिल कुमार, लिपिक, बहुउद्देशीय परियोजनाएँ एवं विद्युत विभाग
  • द्वितीय स्थान – किशोरी लाल, लिपिक, राजभाषा खण्ड, विधि विभाग, शिमला
  • तृतीय स्थान – इन्द्र कुमार, कनिष्ठ वेतनमान आशु लिपिक, जनजातीय विकास विभाग, शिमला

निदेशालय स्तर पर (कर्मचारी वर्ग):

  • प्रथम स्थान – शशि कांत शर्मा, कनिष्ठ लेखा परीक्षक, हि.प्र. राज्य लेखा परीक्षा विभाग, शिमला
  • द्वितीय स्थान – उमा ठाकुर, वि.वि. विभाग, कोष, लेखा एवं लाटरीज़, शिमला
  • तृतीय स्थान – नेक चंद, कानूनगो, भूव्यवस्था विभाग, शिमला

बोर्ड/निगम/आयोग/वि.वि स्तर पर (कर्मचारी वर्ग):

  • प्रथम स्थान – सुभाष चन्द्र, अधीक्षक, ग्रेड-ंउचय।। हि.प्र विश्वविद्यालय, समरहिल, शिमला
  • द्वितीय स्थान – करण दीप, क. का. सहा.(सू. प्रौ.), हिमाचल प्रदेश विद्युत विनियामक आयोग, खंड सं. 37, कसुम्पटी, शिमला
  • तृतीय स्थान – अशोक कुमार, अधीक्षक ग्रेड-ंउचय।। हि.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, शिमला

जिला कार्यालय शिमला:

  • जिला कल्याण अधिकारी (उत्कृष्ट अधिकारी) – केवल राम चौहान
  • निरीक्षक, सहायक पंजीयक सभाएँ, जिला शिमला (प्रथम स्थान) – राजेन्द्र कश्यप
  • कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आई॰ टी॰), उपायुक्त कार्यालय, शिमला (द्वितीय स्थान) – अनिल घामटा

**कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माननीय उप मुख्य मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री जी ने श्री शकंर लाल वाशिष्ठ द्वारा रचित काव्य संग्रह ‘जुगनु जितनी औकात’ का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, गणमान्यों व समस्त श्रोतागणों का विभाग के संयुक्त निदेशक मनजीत शर्मा ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम में श्री राकेश कंवर, सचिव (भाषा-ंउचयसंस्कृति व शिक्षा), संग्रहालयाध्यक्ष हरि चौहान, विभाग की सहायक निदेशक अलका कैंथला, बिहारी लाल शर्मा, सहायक सचिव अकादमी श्यामा वर्मा, अधीक्षक अमित शर्मा, गेयटी प्रबंधक सुदर्शन शर्मा अधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर व चेत राम दुग्गल, भाषा अधिकारी सुरेश राणा, सरोजना नरवाल, संतोष कुमार तथा जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा, व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

यह जानकारी आपको हिमाचल प्रदेश में हुई अन्तरमहाविद्यालयीय हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता-ंउचय 2023 के प्रतिष्ठित विजेताओं के बारे में जानकारी प्रदान करती है, जो इस प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से मान्यता प्राप्त करें। यह कार्यक्रम का संक्षेप है और यह जानकारी अद्यतित है जो कि आपके पास अपने पाठकों और सुनने वालों को सबसे ताजा समाचार प्रदान करने में मदद कर सकती है।

Himachal’s Health Pledge: Ayushman Bhav Campaign In Full Swing


Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Double Bronze for Chapslee at CBSE Basketball Cluster 2025

Team Chapslee put up an impressive performance at the CBSE Basketball Cluster Tournament 2025, held at Chinmaya Vidyalaya,...

मेले हमारी परंपरा, पहचान और एकता के प्रतीक हैं – राथल में शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल उपमंडल के शुराचली क्षेत्र में आयोजित ऐतिहासिक और प्रसिद्ध जिला स्तरीय राथल...

पर्व की उमंग के बीच चिंता का संदेश – जयराम ठाकुर का सरकार को सुझाव

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला स्थित अपने आधिकारिक निवास पर रक्षाबंधन का पर्व परंपरागत रूप से मनाया।...

Himachal Pushes for Separate E-Way Bill to Regulate Narcotic Drugs Under GST

In a decisive move to tackle drug abuse and prevent the diversion of narcotic substances from pharmaceutical channels,...