Theog – आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स सम्मेलन – केंद्र सरकार से आंगनबाड़ी कर्मियों के हकों की मांग

Date:

Share post:

आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हैल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू की ठियोग प्रोजेक्ट इकाई का सम्मेलन सराएँ हॉल ठियोग में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में तीस सदस्यीय इकाई का गठन किया गया। रीना को अध्यक्ष, गीता को महासचिव, उषा को कोषाध्यक्ष, कला, वीना, मीरा, आरती को उपाध्यक्ष, निशा, देवेन्द्रा, सुनीता, चिन्नू, गंगेश्वरी, अम्बिका, लता, शांता, रोशनी को इकाई सदस्य चुना गया।

सम्मेलन का उद्घाटन सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने किया। सम्मेलन को जिला महासचिव अजय दुलटा व कोषाध्यक्ष बालक राम ने सम्बोधित किया। उन्होंने प्री प्राइमरी में सौ प्रतिशत नियुक्ति, इस नियुक्ति में 45 वर्ष की शर्त खत्म करने, सुपरवाइजर नियुक्ति के लिए भारतवर्ष के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय की डिग्री को मान्य करने, वरिष्ठता के आधार पर मेट्रिक व ग्रेजुएशन किये कर्मियों की सुपरवाइजर में तुरन्त भर्ती करने, सरकारी कर्मचारी के दर्जे, हरियाणा की तर्ज़ पर वेतन व वरिष्ठता लाभ देने, पंजाब की तर्ज़ पर मेडिकल सहित अन्य छुट्टियां देने, रिटायरमेंट आयु 65 वर्ष करने, सभी मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करके पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र का दर्ज़ा देने, वर्दी के लिए उचित आर्थिक सहायता देने, मोबाइल रिचार्ज व स्टेशनरी की सुविधा देने, मेडिकल अथवा बीमारी के दौरान वेतन काटने पर रोक लगाने, पोषण ट्रेकर ऐप की दिक्कतों को दूर करने की मांग तथा नन्द घर बनाने की आड़ में आईसीडीएस को वेदांता कम्पनी के हवाले करके निजीकरण की साज़िश तथा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, पोषण ट्रैकर ऐप व तीस प्रतिशत बजट कटौती के मुद्दे पर आंगनबाड़ी कर्मियों से संघर्ष तेज करने व मोदी सरकार को सत्ता से हटाने का आह्वान किया।

उन्होंने केंद्र सरकार को चेताया है कि अगर आईसीडीएस का निजीकरण किया गया व आंगनबाड़ी वर्करज़ को नियमित कर्मचारी घोषित न किया गया तो आंदोलन और तेज़ होगा। आईसीडीएस को वेदांता कम्पनी के हवाले करने के लिए नंद घर की आड़ में निजीकरण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस से भविष्य में कर्मियों को रोज़गार से हाथ धोना पड़ेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से वर्ष 2013 में हुए पेंतालिसवें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश अनुसार आंगनबाड़ी कर्मियों को नियमित करने की मांग की है।

उन्होंने मांग की है कि आंगनबाड़ी कर्मियों को हरियाणा की तर्ज़ पर वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए पेंशन,ग्रेच्युटी,मेडिकल व छुट्टियों की सुविधा लागू करने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि प्री प्राइमरी कक्षाओं व नई शिक्षा नीति के तहत छोटे बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा आंगनबाड़ी वर्करज़ को दिया जाए क्योंकि वे काफी प्रशिक्षित कर्मी हैं। इसकी एवज़ में उनका वेतन बढाया जाए व उन्हें नियमित किया जाए।

आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स सम्मेलन: केंद्र सरकार से आंगनबाड़ी कर्मियों के हकों की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Third Day of NCC Camp marked by a blend of various activities

The third day of the Annual Training Camp by 1 HP Girls BN NCC Solan began with a...

Self-nominations open for National Teachers’ Award 2024 till July 15, 2024

Online self-nominations from eligible teachers for National Teachers' Awards 2024 are being invited with effect from 27 June...

Annual Training Camps by 1 HP Girls BN NCC Solan

1 HP Girls BN NCC Solan is conducting two Annual Training Camps, from 30th June to 9th July...

Dr. Rita Singh calls on Governor

The member of Union Ministry of Coal & Ministry of Rural Development, Dr. Rita Singh called on Governor...