प्रदेश विश्वविद्यालय में “तोशीम” कार्यक्रम का आयोजन

Date:

Share post:

किन्नौर छात्र कल्याण संघ (कस्बा) परिवार की ओर से शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आज “तोशीम” कार्यक्रम 2024 का आयोजन किया गया।  जिसमें राजस्व,  बागवानी, जनजातीय विकास एवम् शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरीश जर्नाथा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि “तोशीम” कार्यक्रम किन्नौर वासियों का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो पिछले 23 वर्षों से विश्वविद्यालय में लगातार किन्नौर छात्र कल्याण संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने संघ के समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रदेश एवम् समाज को जोड़ने के साथ-साथ हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में जनजातीय क्षेत्रों से लगभग 800 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे है जिनमें से अधिकतर छात्र छात्राएं मेरिट में आकर  उच्च पदों पर आसीन होकर किन्नौर जिला  व जनजातीय क्षेत्रों का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि संविधान में हमें अधिकार दिए गए हैं लेकिन कुछ ताकतें हमारे अधिकारों को छीनने के लिए संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास करना चाहते है।

उन्होंने जनजातीय क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि ऐसी ताकतों से लड़ने के लिए हम सभी को एकत्रित होकर मुकाबला करना है । उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को नौतोड़ जमीन मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बागवानी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए  है और आने वाले सेब सीजन के मद्देनजर और कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रही है।

“तोशीम” कार्यक्रम में किन्नौरी  तथा बुशहर के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा  किन्नौर संघ, गद्दी संघ, बुशहर संघ, लद्दाख संघ, पांगी संघ सहित विश्वविद्यालय में उच्च पद पर आसीन किन्नौर जिला से संबंध रखने वाले अधिकारियों एवं उत्कृष्ट किन्नौरी छात्र छात्राओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतियोगियों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने तोशिम कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए किन्नौर छात्र कल्याण संघ को  अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर किन्नौर जिला से संबंध रखने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवम् पंचायती राज संस्थाओं से  जुड़े प्रतिनिधियों में  जिला परिषद सदस्य रिकांगपिओ हितेश आजियान नेगी, पंचायत समिति कल्पा  की अध्यक्षा ललिता पंचारस,  बीडीसी निचार उपाध्यक्ष हरीश चारस, सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रताप नेगी,  मंडलाध्यक्ष कल्पा राज कुमार नेगी, बीडीसी सदस्य मीरू गोकल नेगी, बीडीसी सदस्या रूपी मंगला खोजन, बीडीसी कामरू अरुणा नेगी,  टीएसी सदस्यों में सुखदेव नेगी व केसर नेगी, ग्राम पंचायत उरनी के पीड़ा अनिल नेगी, प्रधान सुंगरा राकेश नेगी, पौंडा प्रधान अमिताभ नेगी, उपप्रधान जगदेव नेगी, राकेश नेगी, जिला कांग्रेस सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर हलीप नेगी,  सचिव कॉन्ट्रैक्ट यूनियन वीरेंद्र प्रताप, कस्वा परिवार के प्रधान पवन नेगी, उपप्रधान महासचिव अनुराग नेगी, तथा अन्य पदाधिकारिगा, एनएसयूआई  के पदाधिकारी,  विश्विद्यालय के किन्नौर से संबध रखने वाले अधिकारी, शिक्षक, गैरशीक्षक, विभिन्न छात्र संघों के पदाधिकारी  तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवम् अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

PWD Minister directs for completion of projects where 75 percent work is complete

Public Works Minister Vikramaditya Singh has directed the officials of the public works department to accord top priority...

Dastangoi Festival to be held at Gaiety Theatre

A four-day Dastangoi Festival is being held at the Gaiety Theatre, Shimla from June 27 to June 30,...

International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking observed at IGMC

The department of Psychiatry IGMC, Shimla observed International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking, 2024 on 26th...

SJVN inks an MOU with AM Ammonia (India) Private Limited

Shimla: SJVN through its wholly owned subsidiary SJVN Green Energy Limited (SGEL) signed a Memorandum of Understanding (MoU)...