भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला में 14 नवंबर 2024 को डॉ. मीनू अग्रवाल के संयोजन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में “सुशासन एवं नैतिकता” विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
- मुख्य वक्ता:
- प्रो. बृजेन्द्र पाण्डेय ने नैतिकता और सुशासन के महत्व को रेखांकित करते हुए अपने विचार साझा किए।
- मार्गदर्शन:
- कार्यक्रम प्रो. राघवेंद्र तिवारी, निदेशक, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (IIAS) और श्री मेहर चंद नेगी, सचिव, IIAS के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
- अध्यक्षता:
- संस्थान के सचिव महोदय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह का महत्व:
केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) भ्रष्टाचार से लड़ने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में ईमानदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न रणनीतियों का कार्यान्वयन करता है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष किया जाता है। इस वर्ष का विषय “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” है। इसका उद्देश्य नैतिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्येता, सह-अध्येता, अध्येता और संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका वैद्य ने किया।