डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल गजेड़ी ठियोग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह (उत्सव 2024) का आयोजन किया गया।
इस समारोह में छठी से बारहवीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम में नरेश कुमार महाजन (सेवानिवृत प्रधानाचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला) ने बतौर मुख्यातिथि तथा श्रीमती शुभ महाजन (एडवोकेट हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला) ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की।
उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि आज के युग में ऐसी चीजें बहुत ज़रूरी हैं। पढ़ाई के साथ साथ इन चीजों के होने से बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं और उनका मानसिक विकास होता है। मुख्यातिथि महोदय ने विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षको एवं छात्रों की सराहना की। इसके साथ ही विद्यालय के छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी।
स्कूल के प्रधानाचार्य आर. बी.एस.थापा जी ने इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों की सराहना की तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की।