किसी परियोजना का पूर्ण होना ढेर सारी खुशियाँ और उपलब्धि की भावना लेकर आता है, जो हमेशा हमारे प्रयास को सार्थक बनाता है। लेकिन सब तभी संभव है जब हम एक साथ काम करें। हमारे हर सदस्य की यही कोशिश रही है की वह हर कार्य को अच्छे से पूर्ण करे और इसी कड़ी में इस साल भी हमने बाल रंगमंच महोत्सव करने का निर्णय लिया। हम तहेदिल से शुक्रिया करते हैं हमारे सभी लेखकों की, कोर टीम, श्रीनिवास जोशी जी, अमला राय और जवाहर कौल, सीनियर आर्टिस्ट्स शामिल है, क्रिएटिव डायरेक्टर्स जिन्होंने सभी टीम्स के साथ काम किया और जो इस महोत्सव का भाग बने है। हमारे निर्णायक दल में डॉ कमल मनोहर, भूपिंदर शर्मा, और दक्षा शर्मा है जो सभी 15 नाटक देख कर परिणाम कल घोषित करेंगे। कुलदीप वर्मा, भीम सिंह और ‘विचलित’ अजय को हमारा विशेष धन्यवाद उनके सहयोग के लिए । (CLICK TO SEE ALL VIDEOS)
हम अपने सभी प्रायोजकों के प्रति भी आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जो हमारी दृष्टि में इतनी सहजता से विश्वास करते हैं और हमारा समर्थन करते हैं — भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश, एस जे वी एन लिमिटेड, सूद सभा शिमला, अभिव्यक्ति, ब्लिस बाइट्स, ब्रूज़ एंड बुक्स कैफे, मीडिया पार्टनरस – हिमाचल टुनाइट और कीकली। हम उन सभी अनाम दाताओं की सराहना करते हैं जो पर्दे के पीछे से हमारा समर्थन करते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए और कड़ी मेहनत करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हमारा हार्दिक धन्यवाद।
28 सितम्बर
10.30-11.00 am – पाइनग्रोव स्कूल, धरमपुर, सोलन; राजवीर – परिवार और माँ
11.00-11.30 am – दयानंद स्कूल, शिमला; रेखा वशिष्ठ – बिल्लियाँ
11.30-12.00 noon – गवर्नमेंट मॉडल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर, शिमला; सुंदर लोहिया – मिलते जुलते चेहरे
12.00-12.30 pm – सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल; शिमला; विभूति – द क्राउन इज माइन
2.00-2.30 pm – संभोटा तिब्बतीयन विद्यालय, शिमला; तरुण ठाकुर – किस्मत
2.30-3.00 pm – लौरिएट पब्लिक स्कूल, शिमला; एस एन जोशी – छठा मेज़
5.30 pm – पार्क: जगह पर हो किसका हक़?; लेखक – मानव कौल; निर्देशक – सोहेला कपूर