वन मित्र भर्ती हेतु वन मंडल शिमला शहरी के वन परिक्षेत्र चौड़ा मैदान के अंतर्गत 8 बीटों (समरहिल, ग्लेन, टूटीकंडी, फागली, कैथू, भराड़ी, जाखू और खलीनी) के लिए दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की तिथि 26-11-2024 को निश्चित की गयी है। इस दिन सभी अभ्यार्थी जिन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) पास की है।
![](https://keekli.in/wp-content/uploads/2024/10/pexels-anntarazevich-5598328.jpg)
वे सभी दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए अपने मूल दस्तावेज़ों जो कि आवेदन के दौरान जमा करवाए गए थे और प्रत्येक की तीन प्रतियों के साथ प्रातः 11:00 बजे उप मंडल अधिकारी (नागरिक) शिमला (शहरी) के कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस सन्दर्भ में सभी अभ्यार्थियों को कॉल लेटर अलग से जारी किये जाएंगे। किसी भी जानकारी व पूछताछ के लिए 0177 – 2629915 पर संपर्क करे।