बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ममता पाॅल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत बाल विकास परियोजना शिमला शहरी के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद आंगनबाड़ी केन्द्र हाउसिंग बोर्ड (बेनमोर वार्ड के अंतर्गत) रिक्त है, जिसके लिए 14 जनवरी, 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है तथा जिसे बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी के कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस पद के लिए साक्षात्कार 18 जनवरी, 2021 को उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी के कार्यालय में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस पद के लिए केवल वही महिला उम्मीदवार ही पात्र है जो आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में 01 जनवरी, 2022 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से संबंध रखते हो, उम्मीदवार की उम्र 24 वर्ष से 45 के बीच होनी चाहिए, उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कार्यकर्ता के लिए दस जमा दो होनी चाहिए, उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसका प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी/प्रति हस्ताक्षरित किया होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि उच्च शैक्षणिक योग्यता, अपंग, विधवा, स्टेटहोम/बालिका आश्रम के इनमेटस, अनाथ, असहाय एवं परितयक्ता, जिनके पति पिछले सात वर्ष से अनट्रेसेबल हो, एससी, एसटी, ओबीसी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका/बाल सेविका/ बालवाड़ी टीचर/नर्सरी टीचर/ उसी वार्ड में कार्य कर रही सिलाई अध्यापिका/शिशु पालक तथा उन परिवारों की अविवाहित लड़कियों को जिनमें दोनों ही लड़कियां है तथा कोई बालक न हो अथवा विवाहित महिलाएं जिनकी दो पुत्रियां हो तथा कोई पुत्र न हो को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार अंक दिए जाएंगे जिसके लिए प्रार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने होेंगे। उपरोक्त समस्त प्रमाणपत्र तथा अन्य समस्त दस्तावेज जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु, निवासी प्रमाण-पत्र एवं आय प्रमाण पत्र भी सत्यापित छाया प्रतियों सहित साक्षात्कार के समय या इससे पूर्व कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे तथा साक्षात्कार के दिन मूल प्रमाण पत्र साथ में लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए नजदीक के आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी लटांवा हाउस निगम विहार शिमला के कार्यालय  दूरभाष नम्बर 0177-2623124 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Previous articleCM Launches State wide Covid-19 Vaccination campaign for 15-18 years age group from Mandi
Next articleChief Minister Inaugurates North Zone Inter University Kabaddi Championship

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here