July 25, 2025

आपदा पर शोक, सरकार पर वार – जयराम ठाकुर

Date:

Share post:

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में हालिया मानसून आपदा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि जून की विदाई ने हिमाचल को गहरे जख्म दिए हैं और कई लोगों को असमय काल का ग्रास बनना पड़ा। ठाकुर ने प्रशासन से राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने की अपील की और बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भी ज़मीनी स्तर पर राहत कार्यों में लगाया गया है।

भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को बधाई देते हुए जयराम ठाकुर ने विश्वास जताया कि उनका नेतृत्व पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार सरकार बनाने से भाजपा थोड़े से अंतर से चूक गई थी, लेकिन इस बार कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।

मीडिया से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की कार्यशैली जनता को निराश कर रही है। जनमंच कार्यक्रम को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले जिन्हें जनता के साथ बैठकर संवाद करना अखरता था, वे अब अपने आयोजनों में जंगली मुर्गा परोस रहे हैं, जबकि जनता के काम अटके हुए हैं।

एक कांग्रेस मंत्री द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से कथित मारपीट के मामले में जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर हल्की धाराओं में केस दर्ज किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की और मीडिया को भी डराने के प्रयास किए। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि भाजपा नेताओं पर तो हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन कांग्रेस के मंत्री पर मात्र औपचारिक धाराओं में कार्रवाई होती है।

ठाकुर ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और जांच करवाएं कि हाईवे निर्माण कार्य को लेकर किस तरह का दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार की तानाशाही सहन नहीं की जाएगी।

आपदा से निपटने को जिला प्रशासन सतर्क: डीसी

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

कंप्यूटर विज्ञान प्रवक्ताओं ने विभागीय आदेश को बताया अनुचित

हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर विज्ञान प्रवक्ता संघ (HPCSLA) ने विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रवक्ताओं (स्कूल न्यू) को कक्षा छठी...

मां के नाम एक पेड़ – उमंग फाउंडेशन की पहल

उमंग फाउंडेशन 27 जुलाई को "पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा,...

‘विश्व स्तरीय सुविधा’ सिर्फ दिखावा: जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि...

राजेश धर्माणी ने ड्रोन सेंटर को लेकर की मांग

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री...