कीक्ली रिपोर्टर, 1 जून, 2015, शिमला

स्वास्थ्य के प्रति सजगता की हॉफ मैराथन का उद्देश्य – दिनेश मल्होत्रा

marathon5.1.6.15
ADC Shimla, Yunus Flags Off Half Marathon at Ridge

स्वास्थ्य के प्रति सजगता और सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हॉफ मैराथॉन को ग्रीष्मोत्सव कार्यक्रम का अभिन्न अंग बनाया गया है, जिसकी निरंतरता जारी रहेगी । आयोजन समिति के अध्यक्ष व उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज ग्रीष्मोत्सव कार्यक्रम की कड़ी के रूप में आयोजित हॉफ मैराथॉन दौड़ के समापन अवसर पर यह जानकारी आज यहां दी । उन्होंने बताया कि इस दौड़ में नगर व देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग हजार धावकों ने भाग लिया उन्होंने बताया कि यह दौड़ हिमाचल एथलैटिक संघ से सम्बद्ध है ।

marathon6.1.6.15उन्होंने बताया जल्द ही इस दौड़ को राष्ट्रीय एथलैटिक संघ की मान्यता प्रदान की जाएगी, जिससे इसमें भाग लेने वाले धावकों का मनोबल बढ़ेगा । उन्होंने बताया कि इस बार नगर के युवाओं, बच्चों के अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों, अधिकारियों व पत्रकारों ने इसमे भाग लिया । उन्होंने बताया कि हिमाचल, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, राज्यस्थान, यूपी, उत्तरप्रदेश, केरल राज्यों के धावको ने इसमें भाग लिया ।

marathon4.1.6.15उन्होंने बताया कि इस दौड़ में तीन वर्ग शामिल किए गए थे, जिसमें पुरूष वर्ग के लिए 21 किलोमीटर की दौड़ जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस के हरिश कारंगा को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार  रूपये की राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जबकि जितेन्द्र सिंह पुलिस लाईज जालन्धर को द्वितीय, पटियाला के हरिश राम को तृतीय, उत्तराखण्ड पुलिस के मुकेश रावत चतुर्थ, दिल्ली के सुभाष चन्द पांचवे, राजस्थान के आशीष कुमार छठे, उत्तरप्रदेश के उत्तरा कुमार पाल सातवें, नीरज कुमार अठवें, लखनऊ के रविन्द्र कुमार नवें व केरला के संजूमौन दसवें स्थान पर रहे ।

marathon3.1.6.15
D.C. Shimla Dinesh Malhotra gave away prizes to winners of half marathon

महिलाओं के लिए आयोजित 10 किलो मीटर की दौड़ में पटियाला की प्रीति चौधरी प्रथम, स्थान पर रही जिसे 15 हजार रूपये नगद राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । धर्मशाला की स्वाति द्वितीय, अम्बाला की अमनदीप कौर तृतीय, पंजाब की मंजू यादव चौथे, बी.एस.एफ दिल्ली की किरण पांचवें, धर्मशाला की कनीजो छठे, हिना सातवें, मुज्जफ्फरनगर की अर्पिता आठवें और काजल नौवें स्थान रहे जबकि पंजाब की प्रभजीत कौर ने दसवा स्थान प्राप्त किया ।

marathon2.1.6.15तीन किलो मीटर की रंन फोर फन दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के संतराम प्रथम, दिल्ली के मुहम्मद मराज द्वितीय, उत्तराखण्ड के अमित सिंह रावत तृतीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली, रोशन उरान चौथे व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के आशिक पांचवे स्थान पर रहे ।

पत्रकारों में श्रीमती जैया शर्मा (दैनिक भास्कर), श्री जगमोहन (ई-टीवी) व श्री हिमकिरण मान्टा (हिन्दुस्तान हिन्दी) को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किए जबकि वरिष्ठ नागरिकों में श्रीमती रमा गुप्ता, श्रीमती सुविधा, श्रीमती नन्दरानी, श्रीमती कुलविन्द्र कौर, श्री डी.सी शर्मा, नालागढ़ से श्री जसपाल सिंह, श्री अवतार सिंह व लुधियाना से श्री कृष्ण कुमार को भी पुरस्कृत किया गया ।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री यूनुस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजुम आरा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री डी.के रतन, जिला खेल अधिकारी श्री प्रेम शर्मा भी उपस्थित थे ।

marathon1.1.6.15

Previous articlestalwart
Next articleSpirited Performances during 11th Captain Amit Joshi Memorial Cricket Tournament

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here