शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2026 को भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और समय रहते तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में लगभग 25 टुकड़ियां भाग लेंगी, जिनमें जे एंड के राइफल्स, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस की महिला व पुरुष टुकड़ियां, सेना पाइप बैंड, यातायात पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, पूर्व सैनिक दल सहित अन्य बल शामिल होंगे। परेड को प्रभावशाली बनाने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) और एएसपी (सिटी) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
समारोह में लगभग 24 विभागों की आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें विभिन्न विभाग अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक ढंग से प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने सभी विभागों से झांकियों को आकर्षक बनाने के लिए व्यक्तिगत रुचि लेने का आह्वान किया।
बैठक में पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए कि आगामी 15 दिनों के भीतर जिले के सभी बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए और इस पहल को झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी विशेष रूप से आकर्षक और विविधतापूर्ण बनाने पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सहित अन्य राज्यों की लोक संस्कृति को दर्शाने वाले कार्यक्रम शामिल किए जाएं। इसके लिए एनजेडसीसी पटियाला से समन्वय कर विभिन्न जिलों से सांस्कृतिक दल आमंत्रित किए जाएंगे। मौसम खराब होने की स्थिति में गेयटी थियेटर में कार्यक्रम आयोजित करने की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाएगी।


