October 18, 2025

अग्निपथ योजना: सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी

Date:

Share post:

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए शिमला, सोलन सिरमौर और किन्नौर जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है। सेना भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा पास युवा ज्वाइन इंडियन आर्मी (www.joinindianarmy.nic.in) वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

अग्निपथ योजना

भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर दिनांक 18 नवम्बर से 24 नवम्बर 2023 के बीच किया जाएगा। युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर या 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, कम से कम छह और अधिकतम 10 चिन अप  करने होंगे, 09 फीट गड्ढे को पार करना होगा और जिग जैग बैलेन्स दिखाना होगा। 

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ दसवी एवं बारहवी पास की अंकतालिका (10th and 12th Class marksheet), मूल निवास स्थायी प्रमाणपत्र (Bonafide /Himachali Certificate), डोगरा / माइनॉरिटी प्रमाणपत्र (Dogra Class/ Minority Certificate), जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate), चरित्र प्रमाणपत्र (Character Certificate) केवल नायब तहसीलदार तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया हुआ लाएँ।

साथ में उम्मीदवारों को एफिडेविट (भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार), 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और अविवाहित होने का प्रमाणपत्र लाना होगा। जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाणपत्र (NIELIT/ITI), एनसीसी और वैध खेल कूद प्रमाणपत्र हो तो उसे अपने साथ जरूर लेकर आएँ। जिन उम्मीदवारों के पिताजी सेवानिवृत्त या सेवारत है वह उम्मीदवार रिलेशनशिप सर्टिफिकेट एवं साथ में डिस्चार्ज बुक की कॉपी लेकर भर्ती के लिए आएँ। 

कर्नल पुष्पिंदर कौर ने युवाओं से आह्वान किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत होने से भर्ती कार्यालय शिमला में संपर्क कर सकते हैं, भर्ती कार्यालय शिमला ऐसे में सम्पूर्ण मदद करेगा। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती निशुल्क है। यह प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है इसलिए दलालों से सावधान रहें।

BCS Annual Slater Debates Finals: Intellectual Battle In The Debate Finals

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Diwali Greetings Exchanged at Raj Bhavan

Speaker of the Himachal Pradesh Legislative Assembly, Kuldeep Singh Pathania, called on Governor Shiv Pratap Shukla at Raj...

पेंशनर्स आंदोलन सरकार की विफलता का संकेत: जयराम

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि धनतेरस जैसे पावन पर्व पर भी प्रदेश के पेंशनर्स का सड़कों...

संजौली में खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की टीम ने संजौली, ढली, मशोबरा और कामधेनु (हाईकोर्ट परिसर) में...

नुक्कड़ नाटकों से आपदा प्रबंधन पर जागरूकता

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे समर्थ-2025 कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों...