अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम

0
470

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्तूबर को शिमला में धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किया जा रहा है। 2 से 11 अक्तूबर तक, जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में बालिकाओं के उत्थान के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें बाल संरक्षण और लिंगानुपात जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत, बालिकाओं को कुशल प्रशिक्षण और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया जाएगा। श्रीमति ममता पॉल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ने बताया कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही, पोस्टर और स्लोगन लेखन तथा बॉल पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा, जिससे बालिकाओं को खेलों और अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा

महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बाल विकास परियोजनाओं, आंगनवाड़ी केंद्रों, और पर्यवेक्षकों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस साप्ताहिक कार्यक्रम में, लड़कियों के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए उचित देखभाल और संतुलित आहार के महत्व पर बल दिया जाएगा।

अंत में, 11 अक्तूबर को शिमला में आयोजित होने वाले जिला स्तर के समारोह में, बाल विकास परियोजनाओं के अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी भाग लेंगी। इस आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं के जीवन को बेहतर बनाना और समाज में उनके प्रति हो रहे भेदभाव को समाप्त करना है।

Daily News Bulletin

Previous articleInfrastructure Upgrades in Shimla, Hamirpur, Kangra, and Mandi Districts
Next articleMinority Welfare Programmes Reviewed under PM’s 15 Point Programme

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here