Himalayan Public School Kaithu

Himalayan Public School Kaithuकीकली रिपोर्टर, 17 नवंबर, 2018, शिमला

हिमालयन पब्लिक स्कूल में एकदिवसीय कला व विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी में नर्सरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान नर्सरी व के.जी. क्लास के बच्चों ने पेपर फोल्डिंग, पेंसिल स्टैंड, ग्रीटिंग कार्ड, डिस्पोज़ेबल गिलास से विभिन्न तरह के जानवर बनाए तो वहीं पहली से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पेन स्टैंड, तितली, उल्लू, फोटो फ्रेम, डेकोरेटिव बॉल, चिड़ियाघर, झूला, फूलदान, वाल हैंगिंग, धागे और चूड़ियों के साथ बनाए गए।

Himalayan Public School Kaithuकक्षा छठी के विद्यार्थियों द्वारा सेव वॉटर, सातवीं कक्षा ने ड्रग एब्यूज, कक्षा आठवीं ने ग्रो मोर ट्रीज़, कक्षा नवीं ने बैड इफैक्ट ऑफ प्लास्टिक यूज ऑन अर्थ, कक्षा दसवीं ने सांस्कृतिक विभिन्नताओं को लेकर आकर्षक मॉडल बनाए। विज्ञान की प्रदर्शनी में कक्षा आठवीं ने हाईड्रोलिक सिस्टम तो वहीं  कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने प्रॉजेक्टर और नाईट्रोजन चक्र बनाया।

प्रदर्शनी के अंत में स्कूल प्रधानाचार्य वंदना गोस्वामी ने लाज़वाब प्रदर्शन के लिए बच्चों और अध्यापकों को बधाई दी।

Previous articleबच्चों की तूलिका, बड़ों की हक़ीक़त – सैंट एडवर्ड्स स्कूल में कला व विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
Next articleऔकलैंड स्कूल में मैरी क्रिसमस सेलिब्रेश्न आयोजित, सैंटा क्लाज़ ने बांटे गिफ़्ट  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here