बाल विकास परियोजना बसन्तपुर जिला शिमला द्वारा ग्राम पंचायत नालदेहरा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता गुड़िया सक्षम बोर्ड की उपाध्यक्ष श्रीमति रूपा शर्मा ने की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ हस्ताक्षर अभियान से किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बीज रोपित करके पोषण वाटिका का शुभारंभ किया तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।उन्होंने स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देने का संदेश दिया और सभी सदस्यों को पोषण शपथ दिला कर कुपोषण मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया।
इस कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रस्तुतियां पेश की। कार्यक्रम में सेवा संकल्प सप्ताह के तहत बुजुर्गों का सम्मानित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला श्रीमती वंदना चैहान ने कार्यक्रम की रूपरेखा को सभा के समक्ष रखा तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नालदेहरा श्रीमती सुषमा, बीडीसी सदस्य कमल गर्ग, बाल विकास परियोजना अधिकारी बसन्तपुर, जिला समन्वयक पोषण अभियान व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं समस्त वृत पर्यवेक्षक परियोजना बसन्तपुर भी उपस्थित थे।
Good job
Very nice👍
Fantastic
Very nice👍
Great👍