उमंग फाउंडेशन की मानवाधिकार संरक्षण पर साप्ताहिक वेबिनार श्रृंखला में 15 मई को विषय होगा ‘बच्चों के साथ यौन अपराध और पोक्सो कानून’। वरिष्ठ बाल एवं महिला अधिकार कार्यकर्ता और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, सोलन की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती विजय लांबा विशेषज्ञ वक्ता होंगी। कार्यक्रम की संयोजक एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी स्कॉलर सवीना जहां ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उमंग फाउंडेशन की मानवाधिकार जागरूकता मुहिम में गूगल मीट पर यह 35वां साप्ताहिक कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश में बच्चों के साथ यौन अपराध एक आम बात है। इस बारे में बच्चों, उनके माता-पिता या अभिभावकों, शिक्षकों और युवाओं को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। बच्चों को अच्छे एवं बुरे स्पर्श एवं सतर्कता के उपायों के बारे में बताने से अपराधों को रोकने में मदद मिल सकती है।

Previous articleJagat Prakash Nadda Addresses Samman Samaroh in Kullu district
Next articleScientists Discover Almost 35 Million Years Old Rare Snake Fossil From Ladakh Himalaya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here