राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ब्योलिया में विद्यालय प्रबंधन समिति के सौजन्य से विद्यार्थियों के लिए ट्रैक सूट का शुभारम्भ माननीय न्यायधीश, उच्च न्यायलय (हि०प्र०), संदीपशर्मा जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनको धर्मपत्नी ऋचा शर्मा जी भी साथ रहीं। माननीय न्यायधीश जी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने, समाज हित में कार्य करने व अच्छा नागरिक बनने का आग्रह किया। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव भी विद्यार्थियों के साथ सांझे किए।

विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य तथा सेवानिवृत जिला शिक्षा उपनिदेशक (उच्च), मण्डी, वीना अत्री जो भी उपस्थित रहीं।

CBSE Promotes Mother Tongue Education Till Class 12