January 10, 2026

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय राजभाषा हिन्दी समारोह-2022

Date:

Share post:

भारत को विश्व गुरू बनाने तथा विकसित एवं समृद्धशाली राष्ट्र निर्माण के लिए हमें हिन्दी को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है ताकि राष्ट्र का स्वाभिमान बना रहे। यह विचार आज शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय राजभाषा हिन्दी समारोह-2022 के उपलक्ष्य पर गेयटी थियेटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 14 सितम्बर, 1949 भारत देश के लिए एक स्मरणीय दिन रहेगा, जब भारतीय संविधान में हिन्दी भाषा को राजभाषा का दर्जा प्राप्त हुआ था। भारत एक प्राचीन देश है और सम्पूर्ण देश सांस्कृतिक दृष्टि से विख्यात रहा है। हिन्दी भाषा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा विविध संस्कृतियों वाला देश है। धर्म, परम्परा और भाषा में विविधताओं के बावजूद यहां के लोग एकता में विश्वास रखते हैं। भाषा की विविधताओं के बीच एकता का सूत्र हिन्दी है, जो भारत को सबसे प्रमुख भाषाओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण के लिए कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संस्कृत को दूसरी राज भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है। हिन्दी तथा संस्कृत भाषा प्राचीनतम भाषाओं में से एक है और इन्हें वैज्ञानिक भाषा भी माना जाता है।

हम सभी को अपने दैनिक जीवन में हिन्दी भाषा का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने साहित्यकार, कलाकार निर्देशिका का विमोचन एवं राजभाषा पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर सदस्य हिन्दी राजभाषा सलाहकार समिति रेल मंत्रालय भारत सरकार व हिमफेड अध्यक्ष गणेश दत्त, सचिव भाषा एवं संस्कृति विभाग राकेश कंवर, सदस्य लोक सेवा आयोग डाॅ. नयन सिंह, निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग पंकज ललित, अतिरिक्त निदेशक डाॅ. सुरेश चंद जस्वाल, उप-निदेशक प्रेम प्रसाद पंडित एवं अन्य अधिकारी व लोग उपस्थित थे। .0. राजभाषा हिन्दी समारोह-2022 में पुरस्कृत अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्रों की सूचीः- अन्तरविद्यालयीय प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार किन्नौर की डिम्पल को प्रथम, हिम सर्वोदय स्कूल घुमारवीं बिलासपुर की वैष्णवी को द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशिला कुल्लू की कृतिका को तृतीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगना मण्डी की स्मृति व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी हमीरपुर की अंजलि को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्वेहड़ा ऊना की तमन्ना शर्मा को प्रथम, हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की आस्था को द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्वालमुठानी बिलासपुर की कोमल शर्मा को तृतीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगड़ा की अक्षिता कुमारी को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाहल शिमला की ज्योति को प्रथम, जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुर बिलासपुर की साक्षी जनदेव को द्वितीय, कुल्लू वैली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुल्लू के सुजान शर्मा को तृतीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उरनी किन्नौर की अंवतिका नेगी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

अन्तर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय नाहन की करिश्मा को प्रथम, राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर की प्रतीक्षा को द्वितीय, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन के रोहित व वानिकी विश्वविद्यालय नौणी की सुमिता को तृतीय तथा राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की वैष्णवी व राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ की नैन्सी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निबंध प्रतियोगिता में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन की मीनाक्षी को प्रथम, राजकीय महाविद्यालय मण्डी के उमेश शर्मा को द्वितीय, राजकीय महाविद्यालय नाहन की मनीषा चैहान को तृतीय तथा राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट की दिव्यानी मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कविता लेखन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की शशी किरण को प्रथम, जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली की आंचल को द्वितीय, राजकीय महाविद्यालय पझौता सिरमौर की तमन्ना ठाकुर को तृतीय तथा राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ऊना की दामिनी चैधरी व राजकीय महाविद्यालय संजौली के प्रांशु आदित्य को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। राज्य स्तरीय राजभाषा पुरस्कार में सचिवालय स्तर पर अधिकारी वर्ग में सहकारिता विभाग से खेम राज शर्मा, अधीक्षक वर्ग-प्प् को प्रथम, लोक निर्माण विभाग अनुभाग-ख से सुशील शर्मा, अनुभाग अधिकारी को द्वितीय व युवा सेवाएं एवं खेल विभाग से कमलजीत सिंह, अधीक्षक को तृतीय पुरस्कार तथा कर्मचारी वर्ग में प्रशासनिक सुधार संगठन से डाॅ. जगजीवन शर्मा, वरिष्ठ सहायक को प्रथम, राज्य कर एवं आबकारी विभाग से चेतन शर्मा, लिपिक व सहकारिता विभाग से सतवीर सिंह, वरिष्ठ सहायक को द्वितीय तथा कार्मिक विभाग से प्रदीप कंवर, वरिष्ठ सहायक को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निदेशालय स्तर पर अधिकारी वर्ग में आतिथ्य एवं प्रोटोकाॅल विभाग, हिमाचल प्रदेश से सत्या चैहान, सहायक निदेशक व हिमाचल प्रदेश राज्य लेखा परीक्षा विभाग से मनजीत भाटिया, सहायक निदेशक को संयुक्त रूप से प्रथम, भूव्यवस्था विभाग से वीरेन्द्र शर्मा, अधीक्षक को द्वितीय व पंचायती राज विभाग से विनोद कुमार, अधीक्षक को तृतीय तथा कर्मचारी वर्ग में हिमाचल प्रदेश राज्य लेखा परीक्षा विभाग से अजय, कनिष्ठ लेखा परीक्षक व भूव्यवस्था विभाग से संजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक को संयुक्त रूप से प्रथम, आतिथ्य एवं प्रोटोकाॅल विभाग, हिमाचल प्रदेश से बिशन सिंह, लिपिक व हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद से जितेन्द्र कुमार शर्मा।

डाटा एंट्री आॅपरेटर को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार तथा वित्त विभाग, कोष, लेखा एवं लाटरीज़ से उमा ठाकुर, वरिष्ठ सहायक को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।  आयोग, विश्वविद्यालय स्तर पर अधिकारी वर्ग में हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम से प्रेम शर्मा, प्रबंधक, लेखा को प्रथम, हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से अशोक कुमार, अधीक्षक को द्वितीय व हिम ऊर्जा, हिमाचल प्रदेश ऊर्जा विकास अभिकरण ऊर्जा भवन कुसुम्पटी से पन्ना लाल शर्मा, डी.पी.आर.ओ. को तृतीय तथा कर्मचारी वर्ग में हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम से मीना, क.का.स (आई.टी) को प्रथम तथा हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से जगदीश सांवत, वरिष्ठ सहायक को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी वर्ग में जिला शिमला से जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय शिमला से संजय सूद, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी को उत्कृष्ट अधिकारी तथा जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय, शिमला से सुरत घिन्टा, अधीक्षक को प्रथम और उपायुक्त कार्यालय शिमला से रेखा शर्मा, लिपिक को द्वितीय तथा जिला किन्नौर से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला किन्नौर से जयवंती ठाकुर, उप-निदेशक एवं परियोजना अधिकारी को उत्कृष्ट अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला किन्नौर से कृष्ण लीला, अभिलेखपाल को प्रथम व जिला सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय, जिला किन्नौर से विकास, अन्वेषक को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला सिरमौर से हिम ऊर्जा कार्यालय, जिला सिरमौर स्थित नाहन से ओम प्रकाश, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी को उत्कृष्ट अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय नाहन से बबीता चौहान, महिला समाज शिक्षा आयोजक को प्रथम व जिला श्रम अधिकारी कार्यालय सिरमौर स्थित नाहन से विक्रम सिंह, कनिष्ठ सहायक को द्वितीय तथा जिला सोलन से जिला सांख्यिकीय कार्यालय सोलन से राकेश कुमार, अनुसंधान अधिकारी को उत्कृष्ट अधिकारी तथा जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन से शहजाद बेग, वरिष्ठ सहायक को प्रथम व उपायुक्त कार्यालय सोलन से राकेश वर्मा, लिपिक को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जिला चम्बा से जिला रोजगार कार्यालय चम्बा से अरविन्द सिंह चौहान, जिला रोजगार अधिकारी को उत्कृष्ट अधिकारी तथा हैण्डी क्राफ्ट्स एवं हैण्डलूम कारपोरेशन लि. रंगमहन, जिला चम्बा से दुर्गी देवी, कम्प्यूटर ऑपरेटर को प्रथम व जिला सांख्यिकीय कार्यालय चम्बा से लाल चंद, वरिष्ठ सहायक को द्वितीय और जिला ऊना से आदेशक गृह रक्षा 12वीं वाहिनी विभाग, ऊना से विकास सकलानी, आदेशक गृह रक्षा को उत्कृष्ट अधिकारी तथा आदेशक गृह रक्षा 12वीं वाहिनी विभाग, ऊना से अजय कुमार, वरिष्ठ सहायक को प्रथम व उपायुक्त कार्यालय ऊना से राकेश कुमार शर्मा, लिपिक को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला कांगड़ा से जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय से अनिल धीमान, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी को उत्कृष्ट अधिकारी तथा जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कांगड़ा स्थित धर्मशाला से रणवीर सिंह, कनिष्ठ सहायक को प्रथम व नगर एवं ग्राम योजना कार्यालय धर्मशाला से करनैल सिंह, कनिष्ठ आशुलिपिक को द्वितीय और जिला हमीरपुर से जिला पंचायत अधिकारी हमीरपुर से हरबंस सिंह, जिला पंचायत अधिकारी को उत्कृष्ट अधिकारी तथा जिला सांख्यिकी अधिकारी हमीरपुर से सुभाष चंद, वरिष्ठ सहायक को प्रथम व जिला पुस्तकालय हमीरपुर कार्यालय से मनोज डोगरा, वरिष्ठ सहायक को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला बिलासपुर से नगर परिषद बिलासपुर से उर्वशी वालिया, कार्यकारी अधिकारी को उत्कृष्ट अधिकारी तथा हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम से केवल कृष्ण, वरिष्ठ सहायक को प्रथम व उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय से पवन कुमार, अधीक्षक श्रेणी-प्प् को द्वितीय तथा जिला मण्डी में उपरोजगार कार्यालय पधर से नीरज कुमार, अधिकारी को उत्कृष्ट अधिकारी, क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मण्डी से अश्वनी कुमार, अधीक्षक-प्प् को प्रथम तथा जिला राजस्व विभाग मण्डी से गंगा राम ठाकुर, कानूनगो को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला कुल्लू से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कुल्लू से शिव राम, जिला नियंत्रक को उत्कृष्ट अधिकारी, जिला सांख्यिकीय कार्यालय कुल्लू से डिम्पल कुमार, लिपिक को प्रथम तथा कार्यालय उप-निदेशक (उच्च शिक्षा) से राजेश।

क.का.सहा. को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सचिवालय स्तर पर कार्यालय में उत्कृष्ट हिन्दी कार्य करने के लिए राजभाषा खण्ड, विधि विभाग, शिमला की सरोज नेगी, उपसचिव को प्रथम, सहकारिता विभाग, शिमला से प्रवीण कुमार टाक, संयुक्त सचिव को द्वितीय व प्रशासनिक सुधार संगठन, हिमाचल प्रदेश, शिमला को तृतीय तथा निदेशालय स्तर पर मुद्रण एवं लेखन सामग्री, हिमाचल प्रदेश, शिमला की प्रभा राजीव, नियंत्रक को प्रथम, आतिथ्य एवं प्रोटोकाल विभाग, हिमाचल प्रदेश, शिमला से सत्या चौहान, सहायक निदेशक व भूव्यवस्था विभाग, शिमला के डी.सी. नेगी, भू व्यवस्था अधिकारी को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा पंचायती राज विभाग, हिमाचल प्रदेश, शिमला से सतीश शर्मा, संयुक्त निदेशक को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बोर्ड, निगम, आयोग व विश्वविद्यालय स्तर पर हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम को प्रथम तथा हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, चैड़ा मैदान को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग में जिला शिमला से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश से संजय सूद, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, जिला किन्नौर से उपमण्डलाधिकारी कार्यालय कल्पा स्थित रिकांगपिओ, जिला किन्नौर से डोला राम, कनिष्ठ सहायक, जिला सिरमौर से कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी से बबीता चैहान, महिला समाज शिक्षा आयोजक, जिला सोलन से जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन से शहजाद बेग, वरिष्ठ सहायक, जिला चम्बा से हैण्डी क्राफ्ट्स एवं हैण्डलूम कारपोरेशन लिमिटिड रंगमहल से विक्रांत गिल, प्रभारी हेंडी क्राफ्टस् एवं हैंडलूम काॅरपोरेशन, रंगमहल, जिला ऊना से आदेशक गृह रक्षा 12वीं वाहिनी विभाग, ऊना से अजय कुमार, वरिष्ठ सहायक, जिला कांगड़ा से कार्यालय जिला पंचायत अधिकारी कांगड़ा, जिला हमीरपुर से आदेशक, गृह रक्षा, दसवीं वाहिनी हमीरपुर से सुशील कौंडल, जिला बिलासपुर से जिला पंचायत कार्यालय से अश्वनी कुमार शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी, जिला मण्डी से जिला सांख्यिकी विभाग से हरिवंश चैधरी तथा जिला कुल्लू से पंचायती राज विभाग से जोगिन्द्र प्रकाश राणा, जिला पंचायत अधिकारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Local Holidays Declared in Tehsil/Sub-Tehsils of Shimla District by Shimla DC Anupam Kashyap

As per Govt notification, Shimla DC Anupam Kashyap declared the following local holidays in respect of Tehsil/Sub-Tehsils of...

Probationary IFS Officers Get Hands-On Briefing on JICA Forestry Project

Probationary IFS officers of the 2024 batch gained detailed insights into the Himachal Pradesh JICA Forestry Project...

Governor Flags Off Himachal Pradesh Delegation for Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2026

Governor Shiv Pratap Shukla today formally flagged off the Himachal Pradesh delegation for the “Viksit Bharat Young Leaders...

Result-Oriented Reverse Buyer–Seller Meet Showcases Himachal’s ODOP Products

The Department of Industries, Himachal Pradesh, successfully organized a Reverse Buyer–Seller Meet (RBSM) under the Government of...